Home Business 17.9 करोड़ डॉलर में बिकी पिकासो की चर्चित पेंटिंग

17.9 करोड़ डॉलर में बिकी पिकासो की चर्चित पेंटिंग

0
17.9 करोड़ डॉलर में बिकी पिकासो की चर्चित पेंटिंग
picasso's women of algiers smashes auction record
picasso's women of algiers smashes auction record
picasso’s women of algiers smashes auction record

न्यूयॉर्क। अमरीका के न्यूयार्क में मशहूर कलाकार पाब्लो पिकासो का चर्चित तैल-चित्र ‘द वीमेन ऑफ अल्जीयर्स’ (अल्जीयर्स की महिलाएं) 17.9 करोड़ डॉलर से अधिक राशि में बिका।

इस पेंटिंग ने कला क्षेत्र में नीलामी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इसे इस सदी की सबसे उल्लेखनीय नीलामी करार दिया जा रहा है।

क्रिस्टीज के नीलामी कक्ष में टेलीफोन के जरिए लग रही बोली के दौरान 11 मिनट बाद यह कलाकृति 17,93,65,000 डॉलर में बिकी। बिक्री से पहले इस नीलामी से चौदह करोड़ डॉलर मिलने का अनुमान जताया गया था।

गौरतलब है कि पेंटिंग नीलामी का पिछला रिकॉर्ड 14.24 करोड़ डॉलर का है जो ब्रिटेन के कलाकार फ्रांसिस बेकन की एक मशहूर कलाकृति ‘थ्री स्टडीज ऑफ ल्यूशियर फ्रायडÓ की बिक्री से हासिल हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here