Home World Europe/America नकली शादियां कराने वाले भारतवंशी दंपती पर केस

नकली शादियां कराने वाले भारतवंशी दंपती पर केस

0
नकली शादियां कराने वाले भारतवंशी दंपती पर केस
indian origin couple face court over sham marriages in australia
indian origin couple face court over sham marriages in australia
indian origin couple face court over sham marriages in australia

ब्रिस्बेन। भारतीय पुरुषों की नकली शादियां कराने के आरोपी भारतीय मूल के एक दंपती को सोमवार को ब्रिस्बेन की मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई का सामना करना पड़ा। ये दंपती वीजा के लिए भारतीय पुरुषों की नकली शादियां करवाते थे।

चेतन मोहनलाल मशरु वीजा के लिए 17 नकली शादियां कराने का आरोपी है। इसके साथ ही वह राष्ट्रमंडल के सार्वजनिक अधिकारी को प्रभावित करने सहित 28 अन्य अपराधों में भी आरोपी हैं। दिव्या कृष्णा गौड़ा भी वीजा के लिए 17 नकली शादियां कराने के आरोप का सामना कर रही हैं।

आव्रजन विभाग के अधिकारी रॉबर्ट अंसेल ने अदालत को बताया कि वह अप्रेल 2012 में एक अखबार में छपे लेख के बाद इस धोखाधड़ी से वाकिफ हुए। अंसेल ने कहा कि वह 40 से 50 वीजा आवेदकों के बारे में चिंतित हैं। इस मामले में तीन युवतियों ने अपनी शादियों के बारे में साक्ष्य भी दिए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here