Home Headlines यमन में मातम मना रहे लोगों पर हमला, 9 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत

यमन में मातम मना रहे लोगों पर हमला, 9 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत

0
यमन में मातम मना रहे लोगों पर हमला, 9 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत
Plane strike hits yemen Mourners, killing 9 women,1 child
Plane strike hits yemen Mourners, killing 9 women,1 child
Plane strike hits yemen Mourners, killing 9 women,1 child

सना। यमन की राजधानी सना के उत्तरी भाग में बुधवार को सऊदी अरब नीत गठबंधन सेना के हवाई हमले में कम से कम नौ महिलाओं और 1 बच्चे की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह हमला उस समय हुआ जब एक महिला की मृत्यु के बाद लोग मातम मना रहे थे। सना के उत्तरी भाग में अरहब जिले में इस हवाई हमले के दौरान एक स्थानीय जनजातीय नेता का घर तबाह हो गया।

यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में लड़ रही गठबंधन सेना के प्रवक्ता हमले को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए उपलब्ध नहीं हुए। अशिरा गांव के एक निवासी ने रॉटर से कहा कि जंगी हवाई जहाजों की अवाज सुनकर लोग घर से निकल कर भागने लगे, लेकिन तब तक एक बम घर पर गिर गर गया।

मकान की छत ढह गई और हर जगह खून ही खून नजर आने लगे। गत साल अक्टूबर महीने में सऊदी नीत खाड़ी देशों की गठबंधन सेना ने हवाई हमला किया था जिसमें कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई थी।

सऊदी नीत गठबंधन सेना राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी को फिर से बहाल करने के लिए अभियान चला रही है जिन्हें ईरान समर्थित हाउदियों ने अपदस्थ कर दिया है। उस समय ह्वाइट हाउस ने कहा था कि वह सऊदी नीत गठबंधन सेना के अभियानों के समर्थन में कटौती कर सकता है।

यमन के गृह युद्ध में हादी की सेना के हमले में अब तक दस हजार लोग मारे जा चुके हैं और लाखों बेघर हो गए हैं। उधर, सऊदी नीत गठबंधन सेना का कहना है कि वह आम नागरिकों पर हमला नहीं करता है।

गत साल अक्टूबर महीने में यमन सेना से मिली जानकारी के आधार पर हमला किया गया था जिसमें कहा गया था कि क्षेत्र में सशस्त्र हाउदी नेता मौजूद हैं।