Home Latest news पीएम मोदी विजिट: तैयारियां जारी, जगह-जगह रखेंगे कूड़ापात्र

पीएम मोदी विजिट: तैयारियां जारी, जगह-जगह रखेंगे कूड़ापात्र

0
पीएम मोदी विजिट: तैयारियां जारी, जगह-जगह रखेंगे कूड़ापात्र

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। मोदी अपनी यात्रा के दौरान चित्रकूट नगर के महाराणा प्रताप खेल गांव में आम सभा को संबोधित करंेगे। इस आम सभा में एक से डेढ़ लाख के लोगों को लाने का लक्ष्य है। ऐसे में यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारिया जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यूआर साहू व सौरभ श्रीवास्तव उदयपुर पहंुचे। उन्होंने खेलगांव में जाकर व्यवस्थाओं को देखा।

इस दौरान आईजी आनद श्रीवास्तव ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। गौरतलब है कि खेल गांव में आम सभा के लिए बड़े-बड़े छह डोम तैयार किए जा रहे हंै। यह पूर्ण रूप से वाटर प्रूफ होंगे। सभा के लिए विशेष मंच भी बनाया जा रहा है। डोम बनने के लिए खाली पड़ी जमीन को समतलीकरण किया जा रहा है, ताकि यहां पर आने वाले लोगों को किसी तरह कोई परेशानी नहीं हो। खास बात यह है कि आम सभा के दौरान प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग जगहों पर कचरापात्र रखवाने की भी व्यवस्था की जाएगी।