Home Latest news स्वाइन फ्लू: उदयपुर में 12 और पाॅजिटिव 

स्वाइन फ्लू: उदयपुर में 12 और पाॅजिटिव 

0
स्वाइन फ्लू: उदयपुर में 12 और पाॅजिटिव 
Fresh swine flu and dengue threat rise in Rajasthan

Fresh swine flu and dengue threat rise in Rajasthan

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर में लगातार स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता नजर आ रहा है। रोजाना यहां आधा दर्जन से स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हंै, जिससे चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को भी स्वाइन फ्लू के 12 मरीज सामने आए, जो संभाग के चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर और मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के पाॅजिटिव आने के बाद सभी मरीजों को एमबी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
एहतियात के तौर पर पाजिटिव रोगियों के परिजनों को भी टेमीफ्लू दी जा रही है। पिछले 19 दिनांे के आंकड़ांे पर नजर डाली जाए, तो अब तक 90 से ज्यादा स्वाइन फ्लू पाजिटिव मरीज सामने आए हैं, तो वहीं इस समयावधि में 6 लोग इलाज के दौरान दम भी तोड़ चुके हैं। इस बार मानसून में सक्रिय हुए स्वाइन फ्लू के चलते विभाग की नींद उड़ी हुई है। सीएमएचओ की ओर से हाई अलर्ट जारी करते हुए, ऐसे मामलांे में कोई कोताई नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हंै।