Home India City News भाजपा के दिवाली मिलन समारोह में पत्रकारों से मिले मोदी

भाजपा के दिवाली मिलन समारोह में पत्रकारों से मिले मोदी

0
भाजपा के दिवाली मिलन समारोह में पत्रकारों से मिले मोदी
pm Narendra modi and amit shah host Diwali milan for journalist
pm Narendra modi and amit shah host Diwali milan for journalist
pm Narendra modi and amit shah host Diwali milan for journalist

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा के दिवाली मिलन समारोह में पत्रकारों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री बनने के बाद पत्रकारों से उनकी यह दूसरी मुलाकात थी। प्रधानमंत्री की व्यस्तता के कारण यह कार्यक्रम टाल दिया गया था। 

भाजपा मुख्यालाय में आयोजित समारोह में भाजपा राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, खाद्य आपूति मंत्री रामविलास पासवान, संगठन मंत्री रामलाल सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खींची।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्‍सव में बड़ी ताकत होती है। हमारे पूर्वजों ने जो उत्‍सव मनाने की प्रथा चलायी है, उसके कई फायदे हैं। उत्‍सव के माध्‍यम से समाज के लोग एक-दूसरे से मिलते हैं।

इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिवाली मंगल मिलन समारोह इस बार देरी से आयोजित किया जा रहा है, लेकिन तमाम खट्टे मिट्टे अनुभवों के बावजूद वह सभी को दिवाली की बधाई देते हैं। साथ ही वह गुजरात के नए साल की शुरूआत पर भी सभी को शुभकामनाएं देते हैं।

जानाकारी हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल प्रधानमंत्री बनने के बाद पत्रकारों को चाय पर आमंत्रित किया था। जिसमें भारतीय पत्रकारों के साथ-साथ विदेशी पत्रकार भी शामिल हुए थे।