Home Headlines 5 दिवसीय विदेश दौरे के तीसरे चरण में द.कोरिया पहुंचे मोदी

5 दिवसीय विदेश दौरे के तीसरे चरण में द.कोरिया पहुंचे मोदी

0
5 दिवसीय विदेश दौरे के तीसरे चरण में द.कोरिया पहुंचे मोदी
pm Narendra modi reaches at seoul in south korea
pm Narendra modi reaches at seoul in south korea
pm Narendra modi reaches at seoul in south korea

सियोल। तीन देशों की अपनी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में चीन और मंगोलिया दौरे के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर सियोल पहुंच गए।
सोमवार सुबह सियोल पहुंचने के बाद मोदी सीधे वॉर मेमोरियल गए जहां उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो दिवसीय दौरे के दौरान द. कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय से मुलाकात के अलावा प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून से भी मिलेंगे।

सियोल में सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी ने संदेश में लिखा ‘ मैं कोरिया के उन वीर शहीदों को नमन करता हूं जिनके बलिदान ने इस महान देश को ‘हान नदी का करिश्मा’ बनाया और पूर्व के उजाला के रूप में पुन: स्थापित किया।

pm Narendra modi reaches at seoul in south korea
pm Narendra modi reaches at seoul in south korea

साथ ही भारत के 60 वीं पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल रक्षक दल के वीर जवानों के बलिदान को भी मेरा शत शत नमन जो कोरिया युद्ध के दौरान और उसके पश्चात युद्ध विराम में तैनात किए गए थे। उनका बलिदान हमारे दो देशों के बीच स्थायी भ्रातृत्व का एक अप्रतिम साक्ष्य है।’

सियोल पहुंचने पर हवाईअड्डे पर खड़े भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी का जमकर स्वागत किया। इस दौरान पीएम ने वहां कई भारतीयों से हाथ मिलाया और स्वागत के लिए उनका धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here