Home Breaking पीएमओ ने नरसिंह यादव डोप मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

पीएमओ ने नरसिंह यादव डोप मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

0
पीएमओ ने नरसिंह यादव डोप मामले की जांच सीबीआई को सौंपी
PMO refers Narsingh Yadav dope case to CBI
PMO refers Narsingh Yadav dope case to CBI
PMO refers Narsingh Yadav dope case to CBI

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरसिंह यादव डोपिंग केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है। नरसिंह यादव को डोपिंग के चलते रियो ओलंपिक 2016 में जाने का मौका नहीं मिला था।

भारतीय कुश्ती संघ के मुखिया बृजभूषण शरण के मुताबिक, 28 अगस्त को वह पीएमओ गए थे और वहां उन्होंने नरसिंह यादव केस की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की सिफारिश की थी।

संघ के मुताबिक, नरसिंह यादव केस में जो भी सच हो वह सामने आए और इसीलिए उन्होंने सीबीआई जांच पर जोर दिया था।

पहले नाडा की जांच में पता चला था कि नरसिंह यादव को धोखे से प्रतिबंधित पदार्थ दिया गया था लेकिन बाद में क्लीनचिट देकर उन्हें रियो जाने की इजाजत दे दी गई थी।

विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी ने नाडा की क्लीनचिट को खारिज कर दिया था जिसके बाद वहां से उन्हें ​आखिरी पलों में निराश होकर वतन वापसी करनी पड़ी थी।