Home Sports WTA रैंकिंग में शारापोवा की वापसी मुमकिन

WTA रैंकिंग में शारापोवा की वापसी मुमकिन

0
WTA रैंकिंग में शारापोवा की वापसी मुमकिन
Possible return of Sharapova in the WTA rankings
Possible return of Sharapova in the WTA rankings
Possible return of Sharapova in the WTA rankings

मॉस्को। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने विश्व की पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी शारापोवा को महिला सिंगल्स में अपनी विश्व रैंकिंग से हटा दिया है। डोपिंग की दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंधित चल रहीं शारापोवा पिछले सप्ताह जारी विश्व रैंकिंग में 93वें पायदान पर थीं।

शारापोवा पर शुरू में दो वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन खेल पंचाट ने चार अक्टूबर को उन पर लगा प्रतिबंध घटाकर 15 महीने का कर दिया था। अब शारापोवा अगले साल 26 अप्रैल को प्रतिबंध पूरा कर कोर्ट पर वापसी कर सकेंगी।

रूस टेनिस संघ (आरटीएफ) ने बताया कि शारापोवा अगले साल तीन टूर्नामेंट खेलने के बाद अपने प्रदर्शन के आधार पर महिला सिंगल्स रैंकिंग में शामिल होंगी। उन्होंने रैंकिंग में हासिल होने का कोटा गंवा दिया है।

रैंकिंग में शामिल होने के लिए एक साल में कम से कम तीन टूर्नामेंट खेलने होते हैं और वह यह नहीं कर पाईं। शारापोवा दिसंबर में फ्रेंच ओपन विजेता स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा के खिलाफ मैड्रिड में एक प्रदर्शनी मैच खेलने वाली हैं। इस दौरान शारापोवा को कई मेजर टूर्नामेंटों से दूर रहना पड़ेगा और जब वह वापसी करेंगी उसके बाद फ्रेंच ओपन पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट पड़ेगा।