मुंबई। टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की कथित आत्महत्या के मामले में उनके प्रेमी राहुल राज सिंह पर मंगलवार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। राहुल पर आपराधिक धमकी का भी मामला दर्ज किया गया।
टीवी निर्माता राहुल इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। गत एक अप्रेल को प्रत्यूषा को यहां के उपनगरीय इलाके गोरेगांव स्थित उनके घर में मृत पाया गया था।
प्रत्यूषा की मां सोमा ने बंगुरनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल के खिलाफ आत्महत्या, जानबूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी सहित आईपीसी की अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले की जांच से जुड़े वे ब्यौरे देने से इनकार कर दिया, जिनके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस को संदेह है कि राहुल के किसी दूसरी महिला से संबंध थे जिससे प्रत्यूषा दुखी थीं।
पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि क्या प्रत्यूषा वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रही थीं या राहुल के साथ उनका कोई विवाद था। कुछ खबरों में कहा गया है कि जमशेदपुर की रहने वाली अभिनेत्री टीवी धारावाहिकों में काम ना मिलने को लेकर दुखी थीं। राहुल को सीने में दर्द और निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद रविवार को उपनगरीय कांदिवली के श्री साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके वकील नीरज गुप्ता ने सोमवार को कहा था कि राहुल को आईसीयू से सामान्य वार्ड में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल प्रत्यूषा की मौत से दुखी और सदमे में हैं।
जांच के तहत पुलिस ने कई लोगों से बात की, जिनकी अभिनेत्री और राहुल दोनों से दोस्ती थी। पुलिस ने साथ ही उनके करीबी रिश्तेदारों, दोस्तों, पड़ोसियों और घरेलू सहायकों से भी बात की। पुलिस अभिनेत्री की विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।