Home India City News रामनाथ कोविंद ने शिरडी हवाईअड्डे का उद्घाटन किया

रामनाथ कोविंद ने शिरडी हवाईअड्डे का उद्घाटन किया

0
रामनाथ कोविंद ने शिरडी हवाईअड्डे का उद्घाटन किया
President Ram Nath Kovind To Inaugurates Shirdi Airport on his 71st birthday
President Ram Nath Kovind To Inaugurates Shirdi Airport on his 71st birthday
President Ram Nath Kovind To Inaugurates Shirdi Airport on his 71st birthday

अहदमनगर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को अहमदनगर में शानदार नए शिरडी हवाईअड्डे का उद्घाटन किया और यहां से मुंबई जाने वाली अलायंस एयर की पहली व्यावसायिक उड़ान सेवा का भी शुभारंभ किया।

हवाईअड्डे के उद्घाटन के साथ ही श्री साईंबाबा समाधि के सौ वर्ष पूरा होने के मौके पर सालभर होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। इसके लिए यहां दुनियाभर से 1.1 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है।

पश्चिमी महाराष्ट्र का यह छोटा सा कस्बा साईंबाबा के समाधि मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है, जिनकी सभी समुदाय पूजा करते हैं।

डीजीसीए ने यहां शुरुआत में सिर्फ दिन के समय विमानों की आवाजाही को मंजूरी दी है। इस नए हवाईअड्डे से मुंबई और शिरडी के बीच यात्रा का समय छह घंटे से घटकर लगभग मात्र 45 मिनट रह जाएगा।

हवाईअड्डे के उद्घाटन के मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीवी राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विपक्ष के नेता राधाकृष्णा विखे-पाटिल, एमएडीसी के उपाध्यक्ष और एमडी सुरेश ककाणी और केंद्र एवं राज्य के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।