Home India City News वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, डीरेका में रात्रि विश्राम

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, डीरेका में रात्रि विश्राम

0
वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, डीरेका में रात्रि विश्राम
Prime Minister Narendra Modi reaches Varanasi
Prime Minister Narendra Modi reaches Varanasi
Prime Minister Narendra Modi reaches Varanasi

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की रात 10 बजकर 21 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की आगवानी राज्य सरकार के परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद ने की।

इसके बाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल राम नाईक, मेयर राम गोपाल मोहले, डीएम राजमणी यादव, कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सुशील सिंह आदि ने फुलों का गुलदस्ता देकर किया। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सिधे डीरेका चले गए। जहां रात को आराम करने के बाद सोमवार सुबह वह विभिन्न कार्यकमों में हिस्सा लेंगे।

इस बीच कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण और जिलाधिकारी राजमणि यादव ने उन सारी कवायदतों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि पीएम गंगा स्नान करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर या काल भैरव का दर्शन करने जाएंगे। दोनों अफसरों ने कहा कि पीएमओ से प्राप्त प्रोटोकॉल के तहत पीएम के प्रोग्राम में इन चीजों के लिए कोई स्थान नहीं है।

पीएम की सुरक्षा में लगे नौ हजार सुरक्षाकर्मी

पीएम मोदी की सुरक्षा में कुल नौ हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार डीजी सुरक्षा के नेतृत्व में दो एडीजी, तीन आईजी, तीन डीआईजी, 14 पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

इसके अलावा केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों को मिला कर कुल नौ हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। इसमें 14 पुलिस अधीक्षक, 27 एडिशनल एसपी, 54 क्षेत्राधिकारी, 66 थाना प्रभारी, 649 सब इंस्पेक्टर, 565 हेड कांस्टेबल, 64 महिला सब इंस्पेक्टर, 275 महिला कांस्टेबल के अलावा 44 मजिस्ट्रेट, 10 कंपनी सीपीएमएफ, 14 कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ के जवान लगाए जा रहे हैं। कुल चार चक्रिय होगा सुरक्षा घेरा जिसके तहत पहला घेरा एसपीजी और चौथा यूपी पुलिस का होगा।