Home Entertainment प्रियंका की भूमिका वाले क्वांटिको की पहली कड़ी का नाम ‘रन’

प्रियंका की भूमिका वाले क्वांटिको की पहली कड़ी का नाम ‘रन’

0
प्रियंका की भूमिका वाले क्वांटिको की पहली कड़ी का नाम ‘रन’
Priyanka chopra starrer Quantico first episode titled 'run'
Priyanka chopra starrer Quantico first episode titled 'run'
Priyanka chopra starrer Quantico first episode titled ‘run’

मुंबई। बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा के आने वाले अमरीकी टीवी कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ के प्रोमो ने काफी उत्सुकता जगाई थी और अब उन्होंने इसकी पहली कड़ी ‘रन’ का खुलासा किया है।

लोगों के बीच कौतुक बढ़ाते हुए प्रियंका ने ट्विटर पर इस पहली कड़ी के नाम को उजागर किया।

अमेरिकी टेलीविजन पर इस सीरीज से पदार्पण करने जा रहीं प्रियंका इसमें मुख्य किरदार में हैं। वह इसमें एक एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश की भूमिका अदा कर रही हैं। ‘मैरी कॉम’ की अदाकारा ने ट्वीट किया कि क्वांटिकों की पहली कड़ी का नाम ‘रन’ है।

27 सितंबर को आपके टीवी तक आपकी दौड़ के लिए इंतजार नहीं करा सकती। एक प्रशंसक द्वारा भारतीय टेलीविजन पर इसके प्रदर्शन के बारे में पूछने पर प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘तीन अक्तूबर के बाद’।

अमरीका में इसके प्रसारण के तुरंत बाद इसका भारत में स्टार वर्ल्ड एवं स्टार वर्ल्ड एचडी चैनल पर प्रसारण होगा।