Home Entertainment Bollywood अमृता प्रीमत का किरदार निभा सकती है प्रियंका चोपडा

अमृता प्रीमत का किरदार निभा सकती है प्रियंका चोपडा

0
अमृता प्रीमत का किरदार निभा सकती है प्रियंका चोपडा
Priyanka Chopra to play Amrita Preempt in sahir Ludhianvi's love interest
Priyanka Chopra to play Amrita Preempt in sahir Ludhianvi's love interest
Priyanka Chopra to play Amrita Preempt in sahir Ludhianvi’s love interest

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सिल्वर स्क्रीन पर कवयित्री अमृता प्रीतम का किरदार निभाती नजर आ सकती है।बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

साहिर लुधियानवी से संजय लीला भंसाली बहुत ही प्रभावित हैं और उनकी जिंदगी पर काफी समय से फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे, जिसे अब वह पूरा करने जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी जसमीत डोडी को दी गई है जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म होगी।

चर्चा है कि अमृता की भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण के पास पहले पेशकश आई थी लेकिन बात नहीं बन सकी और अब उनकी जगह प्रियंका ने ली है। इरफान खान फिल्म में साहिर लुधियानवी का किरदार निभाएंगे।