Home Rajasthan Ajmer उदयपुर समेत 22 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के काम की शुरुआत

उदयपुर समेत 22 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के काम की शुरुआत

0
उदयपुर समेत 22 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के काम की शुरुआत
Union railway minister Suresh Prabhu
Union railway minister Suresh Prabhu
Union railway minister Suresh Prabhu

अजमेर। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर स्टेशन सहित देश के अन्य 22 स्टेशनों पर एक साथ इनके आधुनिकीकरण के कार्य की शुरुआत की।

अजमेर में इस कार्यक्रम का मंगलवार शाम 4.30 बजे मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अजमेर व उदयपुर सहित अन्य जगहों के बिल्डर्स व डेवलपर्स आमंत्रित किए गए।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक डी कुमार सहित मंडल के शाखाधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर में महाप्रबंधक अनिल सिंघल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बिल्डर्स, डेवलपर्स व विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा की रि- डेवलपमेंट से इन स्टेशन के आधुनिकीकरण के साथ साथ यात्री सुविधाओं में भी विस्तार होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्टेशन की इमारत के पुनर्विकास के फलस्वरूप स्टेशन को बेहतर स्वरूप प्रदान करना संभव हो सकेगा।

भीड़ मुक्त स्टेशन परिसर व स्टेशन परिसर में प्रवेश, निकास के लिए बड़े प्रवेश एवं निकास द्वार सभी अनिवार्य सुविधाएं- कैटरिंग, छोटी रिटेल शॉप, वॉशरूम, क्लॉक रूम, पेयजल, ए टी एम, फार्मेसी, फूड कोर्ट व इन्टरनेट इत्यादि सुविधाए मिलेंगी।

मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने बताया कि उदयपुर सिटी स्टेशन पर पांच स्थानों पर कुल 10.35 एकड़ रेलवे भूमि को आधुनिकीकरण के लिए चिन्हित किया गया है, जो उदयपोल, जेल चौराहा तथा स्टेशन के सामने स्थित है। जिस पर मॉल, शोपिंग सेंटर, होटल आदि वाणिज्य के लिए प्राइवेट पार्टी द्वारा विकसित किया जाएगा।

स्टेशन के आधुनिकीकरण के फलस्वरूप प्राथमिक रूप से यात्री सुविधाओं का स्तर बढेगा, ऐसा नए निर्माण, नवीनीकरण व स्टेशन भवन, प्लेटफार्म सतह, स्टेशन परिसर के आधुनिकीकरण के कारण होगा।