Home India City News सभापति, उपसभापति और नेता प्रतिपक्ष के भाई हारे

सभापति, उपसभापति और नेता प्रतिपक्ष के भाई हारे

0
sirohi returning officer op bishnoi waiting for winner for oath.
sirohi returning officer op bishnoi waiting for winner for oath.

सिरोही। सिरोही नगर परिषद में पिछले पांच साल से भ्रष्टाचार से आकंठ डूबे कांग्रेस के बोर्ड को इस चुनाव में अलविदा कर दिया है। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड संख्या-20 से खडी सभापति जयश्री राठोड, वार्ड एक से कांग्रेस उम्मीदवार बने प्रकाश प्रजापति तथा शहर की सबसे हाॅट सीट से खडे हुए नेता प्रतिपक्ष सुरेश सगरवंशी के भाई प्रवीण सगरवंशी को मतदाताओं ने नगर परिषद से बाहर ही रखा।

इतना ही नहीं वार्ड संख्या-12 से कांग्रेस उम्मीदवार व उपसभापति प्रकाश प्रजापति की पत्नी तारा प्रजापति, वार्ड संख्या-14 से कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश सैन  और 20 से निर्दलीय के रूप में खडी हुई उनकी पत्नी शकुंतला, वार्ड संख्या-13 से कांग्रेस प्रत्याशी हीरालाल और वार्ड 17 से निर्दलीय उम्मीदवार उनकी पत्नी तथा वार्ड संख्या छह से खडी हुई भाजपा प्रत्याशी पवनीदेवी मीणा और वार्ड 14 से खडी हुई शर्मीला गुप्ता को हराकर मतदाताओं ने सक्रिय राजनीति में परिवारवाद के अंत का भी संकेत दे दिया है। सिरोही नगर परिषद में शंकरसिंह परिहार, जितेन्द्र सिंघी, मगन मीणा, अमिया माली, ईश्वरंिसंह डाबी और धनपतसिंह राठौड को फिर से मौका दिया है।

3

देखते बना वार्ड नौ का जश्न
जीतने के बाद यूं तो सभी वार्डों में आतिशबाजी हुई, लेकिन वार्ड संख्या नौ वाला जुलूस और जश्न 25 वार्डों में देखने को नहीं मिला। इस वार्ड पर पूरे शहर की नजर थी। यहां से कांग्रेस के नैनाराम माली के सामने नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुरेश सगरवंशी के भाई प्रवीणकुमार सगरवंशी खडे हुए थे। पहले सुरेश यहां से दावेदार थे, लेकिन 2008 में सिरोही में हुए दंगों में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल होने के कारण उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई थी, इसके बाद उनके भाई प्रवीण सगरवंशी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था।

पूरे शहर का ध्यान इसी सीट पर था। यहां तक कि सभापति पद के दावेदारों से ज्यादा लोग इस सीट को लेकर उत्साहित थे। इस सीट से पिछले बोर्ड में सुरेश सरगवंशी भाजपा से जीतकर, नेता प्रतिपक्ष बने थे, लेकिन अपने वार्ड में उनका जबरदस्त विरोध था इसका परिणाम जनता ने वोट से दिखाया। कथित रूप से चुनाव से पूर्व उनके अपने प्रतिद्वंद्वी नैनाराम माली के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी और टिकिट के लिए अपने ही परिवार को प्राथमिकता दिए जाने से लोगों में काफी असंतोष था।

congress winners in winnig position in sirohi..
congress winners in winnig position in sirohi..

करते रहे शपथ के लिए इंतजार
कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी पहले ही बाडेबंदी में हैं; ऐसे में जीतने के बाद कोई पार्षद रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष शपथ लेने के लिए नहीं पहुंच सके। ऐसे में सिरोही रिटर्निंग अधिकारी ओ पी विश्नोई तो काफी समय तक किसी भी विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलवाने के लिए इंतजार करते रहे। काफी देर तक कोई नहीं आया। यही हाल अन्य निकायों की भी रही। जिला निर्वाचन अधिकारी वी सरवन ने बताया कि यदि कोई विजयी प्रत्याशी नहीं आता तो बुधवार को निकाय प्रमुख के मतदान के दौरान भी इनकी शपथ करवा लेंगे;

2

सिरोही नगर परिषद का परिणाम

वार्ड संख्या- 1 भाजपा के शंकरसिंह परिहार जीते, उन्हें 434 मत मिले
प्रकाश प्रजापति कांग्रेस-250
अशोक पालसिंह-47
भरतकुमार माली-429
सुधांशु गौड-162
नोटा-21

वार्ड संख्या-2, कांग्रेस के जितेन्द्र सिंघी जीते, उन्हें 277 मत मिले
सुनील व्यास भाजपा-268
दिनेशकुमार-45
नारायणसिंह- 37
कैलाशकुमार- 38
नोटा-4

वार्ड संख्या-3 में भाजपा की प्रकाश कंवर जीती; उन्हें 372 वोट मिले।
प्रवीणसिंह कांग्रेस-184
रागिनी आचार्य- 105
खूबचंद खत्री- 26
नोटा- 4

वार्ड संख्या-4 में भाजपा की अरूणा जीती। 258 मत मिले।
कुसुम, कांग्रेस- 241
बसंतीबाई सरगरा- 76
नोटा- 7

वार्ड संख्या-5 में भाजपा का मगन मीणा जीते, इन्हें 411 वोट मिले
सत्येन मीणा, कांग्रेस-363
रामपाल- 50
नोटा-11

वार्ड संख्या- 6 से कांग्रेस की सीता देवी जीती, 228 वोट मिले
पवनी मीणा, भाजपा-148
सविता- 179
नोटा-7

वार्ड संख्या-7 में भाजपा की अमियादेवी जीती, 539 वोट मिले
कमला देवी, कांग्रेस- 397
शारदा- 82
नोटा-13

वार्ड संख्या-8 में कांग्रेस के गोपीलाल जीते, 501 मत मिले
बाबूलाल सगरवंशी, भाजपा-417
इम्तियाज खान- 285
गणेशराम-36
नोटा-3

वार्ड संख्या-9, कांग्रेस के नैनाराम माली जीते; 518 मत मिले
प्रवीण सगरवंशी, भाजपा-414
कैलाश- 78
्रप्रभुसिंह-16
नोटा-12

वार्ड संख्या-10 में कांग्रेस के महेन्द्र उर्फ मनु मेवाडा जीते, 470 मत मिले
भूबाराम माली, भाजपा-274
जुहूर मोहम्मद- 59
भूरसिंह- 41
सवाराम-25
मनोहरलाल-8
नोटा-13

वार्ड संख्या-11 में भाजपा के ताराराम माली जीते; 524 मत मिले
गोविन्द कुमार- 332
श्रीकांत- 97
दलपत-3
कालूराम माली-61
नोटा-8

वार्ड संख्या-12 में भाजपा की मीनाक्षी प्रजापत जीती; 334 मत मिले।
तारा प्रजापत, कांग्रेस-190
पवनीदेवी-90
पूजा-56
लीलादेवी-55
नोटा-5

वार्ड संख्या-13 में भाजपा के रणछोड जीते;279 वोट मिले
मनोज- 237
हीरालाल, कांग्रेस-38
सुरेश- 152
नोटा-8

वार्ड संख्या-14 में भाजपा के जितेन्द्र खत्री जीते; 232 मत मिले
महेन्द्रकुमार चैहान- 187
पुरुषोत्तमदास- 168
जगदीश सेन, कांग्रेस -86
कांतिलाल-3
शर्मिला गुप्ता- 65
अभिमन्युसिंह- 39
जगदीश-14
सुनीलकुमार गुप्ता-42
नरपतसिंह-67
नोटा-9

वार्ड संख्या-15, में कांग्रेस के मारूफ हुसैन कुरैशी जीते; 444 मत मिले
इमरान खान, भाजपा-385
फिरोज खान-149
नोटा-11

वार्ड संख्या-16, निर्दलीय हिम्मत जीते; 272 मत मिले
दिलीप ओझा, भाजपा-167
प्रवीणसिंह, कांग्रेस-136
प्रकाशकुमार-85
तेजराज-29
दिनेश-101
नोटा-18

वार्ड संख्या-17 से भाजपा की दुर्गादेवी जीती; 345 मत मिले
देवी- 136
तारा-62
मनीषा, कांग्रेस-39
सारिकाकुंवर-38
भावना-38
नोटा-5

वार्ड संख्या-18, निर्दलीय सुकीदेवी, 186 मत मिले
दक्षा गहलोत, भाजपा-160
सुनिता कंवर-48
नोटा-5

वार्ड संख्या-19; कांग्रेस की पिंकी रावल, 208 मत मिले
शीतल सिंघी-184
शकुंतला- 191
नोटा-5

वार्ड संख्या-20, भाजपा की लता, 249 मत मिले
उज्जवल सांखला, कांग्रेस- 73
प्रेमलता-110
जयश्री राठौड-181
हसीना आफताब-115
नोटा-9

वार्ड संख्या-21; कांग्रेस के ईश्वरसिंह डाबी जीते; 279 वोट
परबतसिंह, भाजपा-74
प्रकाशकुमार- 222
मोहनलाल-152
जब्बरसिंह-108
नोटा-7

वार्ड संख्या-22 में भाजपा के धनपतसिंह राठौड जीते; 407 मत मिले
दिनेश वैष्णव, कांग्रेस-194
नोटा-14

वार्ड संख्या-23 में भाजपा का विरेन्द्र एम चैहान जीते; 464 वोट मिले
कांतिलाल-276
ुलुम्बाराम मेघवाल-58
दलीचंद, कांग्रेस-60
नोटा-40

वार्ड संख्या-24 में भाजपा का प्रवीण राठौड जीते; 252 वोट मिले
अमृतलाल आर्य-228
प्रकाश धवल, कांग्रेस-194
मोहनलाल-165
नोटा-18
वार्ड संख्या-25 में निर्दलीय शैतानराम जीते; 283 मत मिले
प्रभुलाल, भाजपा-212
जितेन्द्रकुमार, कांग्रेस- 230
चम्पालाल गहलोत- 74
नोटा-13

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here