Home India City News गांव मे पहले पकड़ा गया था मगरमच्छ, अब घुसा अजगर

गांव मे पहले पकड़ा गया था मगरमच्छ, अब घुसा अजगर

0

 28.9.01
पिंडवाडा (सिरोही)। राजस्थान के सिरोही जिले की पिडवावाडा तहसील के मोरम गांव में दो दिन पहले मगरमच्छ घुसा था और एक दिन बाद एक अजगर घुस आया। बेफिक्र होकर गांव में घूम रहे अजगर पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वे भौंचक रह गए। अजगर करीब ११ फीट  लंबा था।…

यह घटना शनिवार की है। ग्रामीण अधिकतर ग्रामीण खेती के काम से निकल चुके थे। तभी यह गांव में अजगर दिखाई पडऩे की सूचना आग की तरह फैल गई। लोग किसी अनिष्ट की आशंका से अपने घरों की तरफ दौड़ पड़े। तत्काल विभाग को अजगर दिखने की सूचना दी गई। मौके पर वनपाल गजेन्द्र सिंह मय टीम के पहुंच गए। ग्रामीणों की सहायता से अजगर को पकड़ा गया।

११ फीट लंबे इस अजगर को दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। मालूम हो कि यह क्षेत्र वन्य इलाका है और यहां बारिश के बाद सांप, मगरमच्छ, अजगर जैसे रेप्टाइल निरंतर निकल रहे हैं। दो दिन पहले मगरमच्छ भी इसी गांव से पकड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here