Home Azab Gazab महारानी ने भारतीय प्रदर्शनी से हाथीदांत वाला घंटा हटवाया

महारानी ने भारतीय प्रदर्शनी से हाथीदांत वाला घंटा हटवाया

0
महारानी ने भारतीय प्रदर्शनी से हाथीदांत वाला घंटा हटवाया
Queen Elizabeth II removes ivory gong from Indian exhibition

Queen Elizabeth II removes ivory gong from Indian exhibition

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने यहां एक भारतीय कला प्रदर्शनी से हाथीदांत के फ्रेम वाले घंटे को हटवा दिया है कि ताकि संरक्षणवादियों की नाराजगी से बचा जा सके।

प्रदर्शनी का आयोजन इंग्लैंड के ईस्ट एंजिला स्थित उनके ‘सैनड्रिंघम इस्टेट’ में हुआ है।(VIDEO: ऐसे ट्रक नहीं देखें होंगे आपने जाने क्या है ख़ास) इस साल की प्रदर्शनी का विषय ‘ब्रिटेन-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर 2017’ और भारतीय आजादी के 70 साल पूरा होना है।

प्रदर्शनी में उन वस्तुओं को शामिल किया गया है(VIDEO: JAGGA JASOOS एक्ट्रेस की घर में मिली लाश) जो महारानी और ब्रिटिश राज परिवार को उपहार स्वरूप मिली हैं। इनमें से कई वस्तुएं भारत में ब्रिटिश राज के समय की हैं।

यह घंटा महारानी के परदादा जॉर्ज पंचम को 1911 में उनकी भारतीय यात्रा के दौरान भेंट किया गया था।

पिछले साल ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज ने ब्रिटेन में हाथीदांत के व्यापार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE