Home Breaking चौपाल से पहले ही बारिश ने भिगो दी राहुल गांधी की ‘खाट’

चौपाल से पहले ही बारिश ने भिगो दी राहुल गांधी की ‘खाट’

0
चौपाल से पहले ही बारिश ने भिगो दी राहुल गांधी की ‘खाट’
rahul gandhi khat par charcha affected due to heavy rain in Kushinagar
rahul gandhi khat par charcha affected due to heavy rain in Kushinagar
rahul gandhi khat par charcha affected due to heavy rain in Kushinagar

गोरखपुर/देवरिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खाट चौपाल कार्यक्रम से पहले ही आई भारी बारिश ने कांग्रेसियों को दिक्कत में डाल दिया है।

देवरिया के रुद्रपुर के सतासी इण्टर कालेज में बिछाई गई खाट भीग गई है। कुशीनगर के लीलावती देवी स्टेडियम में लगे बरसात के पानी से निपटने की तैयारिया भी शुरू हैं।

जानकारी हो कि राहुल के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों में काफी उत्साह है। दोनों जिलों के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी खाट चौपाल कार्यक्रम की सफलता के लिए हाथ पांव मर रहे हैं।

लेकिन सोमवार की रात 11:30 बजे से शुरू हुई बरसात ने इनके माथे पर चिंता की लकीरें खीच दीं हैं। वजह, देवरिया और कुशीनगर की तैयारियों पर इंद्रदेव ने पानी फेर दिया है। अब कांग्रेसी इनसे निपटने में जुटे है।

राहुल गांधी पहुंचे देवरिया, करेंगे खाट पर चर्चा

किसानों से खाट पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी देवरिया पहुंच गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से तय कार्यक्रम में देवरिया और कुशीनगर में राहुल गांधी खाट पर चर्चा करेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। पूर्वांचल की धरती के अहम हिस्से देवरिया से शुरू हो रही किसान यात्रा देवरिया से चलकर दिल्ली तक जाएगी।

इस दौरान राहुल गांधी किसानों के साथ चर्चा करेंगे। चर्चा के दौरान राहुल गांधी खाट पर बैठे नजर आएंगे। नौ अक्तूबर तक चलने वाली देवरिया से दिल्ली तक की इस यात्रा में राहुल गांधी क़रीब पचीस हज़ार किसानों से मुलाक़ात करेंगे।

देवरिया व कुशीनगर में राहुल गांधी करेंगे खाट पर चर्चा