Home UP Gorakhpur राहुल गांधी गोरखपुर में, मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात

राहुल गांधी गोरखपुर में, मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात

0
राहुल गांधी गोरखपुर में, मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात
Rahul Gandhi meets families of children who died in Gorakhpur tragedy
Rahul Gandhi meets families of children who died in Gorakhpur tragedy
Rahul Gandhi meets families of children who died in Gorakhpur tragedy

गोरखपुर। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गोरखपुर दौरे पर हैं और वह यहां बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक जाने की वजह से दम तोड़ने वाले बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं।

राहुल ने अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले बाघागाढ़ा गांव में मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। वह बाघागाढ़ा के बाद मलवा, बसौली खुर्द, बांसगांव और खजनी गांव में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी मौजूद हैं।

गौरतलब है कि 10 अगस्त को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कथित तौर पर आपूर्ति रुक जाने से 60 से अधिक बच्चों की जान चली गई थी।

गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएं विपक्ष : योगी आदित्यनाथ

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने गोरखपुर दौरे के दौरान स्थानीय पुलिस की सुरक्षा लेने से मना कर दिया है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल नहीं चाहते कि बाढ़ राहत और बचाव का काम छोड़कर पुलिस उनके साथ रहे।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज गोरखपुर का दौरा किया। उन्होंने गोरखपुर से ‘स्वच्छ उप्र, स्वस्थ उप्र’ अभियान की शुरुआत करते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराया।

उन्होंने राहुल गांधी को ‘युवराज’ और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘शहजादा’ संबोधित करते हुए कहा कि इन लोगों के गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट बनाने के प्रयासों से प्रदेश की जनता खफा है। योगी ने कहा कि राज्य के लोग, विशेष रूप से गोरखपुर के लोग यह नहीं होने देंगे।