Home Karnataka Bengaluru सेना प्रमुख पर टिप्पणी सरासर गलत : राहुल गांधी

सेना प्रमुख पर टिप्पणी सरासर गलत : राहुल गांधी

0
सेना प्रमुख पर टिप्पणी सरासर गलत : राहुल गांधी
Rahul Gandhi snubs sandeep dikshit says politicians need not comment on army chief
Rahul Gandhi snubs sandeep dikshit says politicians need not comment on army chief
Rahul Gandhi snubs sandeep dikshit says politicians need not comment on army chief

बेंगलुरू। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेता संदीप दीक्षित द्वारा सेना प्रमुख बिपिन रावत की तुलना सड़क के गुंडे से किए जाने पर सोमवार को अफसोस जताया।

राहुल ने यहां कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी केपीसीसी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षित की टिप्पणी सरासर गलत थी। दीक्षित पूर्वी दिल्ली से सांसद रह चुके हैं और वह दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र हैं।

देशभर की बडी खबरों के लिए यहां क्लीक करें

उन्होंने कहा कि प्रेस के किसी ने मुझे बताया कि कांग्रेस के एक नेता ने सेना प्रमुख पर टिप्पणी की है। यह गलत है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारतीय सेना देश के लिए काम करती है, और किसी भी नेता को सेना प्रमुख के खिलाफ कुछ कहने की जरूरत नहीं है।

दीक्षित ने सेना प्रमुख द्वारा पूर्व में दिए गए एक सार्वजनिक बयान को लेकर रविवार को कहा था कि इस तरह तो ‘सड़क का गुंडा’ बोलता है। दीक्षित की इस टिप्पणी से एक विवाद खड़ा हो गया।

दीक्षित ने हालांकि अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है, लेकिन भाजपा ने सोमवार को मांग की कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी माफी मांगें।