Home Business अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए रेलवे का नया मोबाइल ऐप लांच

अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए रेलवे का नया मोबाइल ऐप लांच

0
अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए रेलवे का नया मोबाइल ऐप लांच
railway introduces new mobile app for unreserved tickets booking
railway introduces new mobile app for unreserved tickets booking
railway introduces new mobile app for unreserved tickets booking

कोलकाता। दक्षिण पूर्वी रेलवे एसईआर ने हावडा-खडग़पुर क्षेत्र के अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप पेश किया है।

दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक ए के गोयल ने शुक्रवार को यह ऐप पेश करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को टिकट के लिए पंक्ति में खड़े रहने का झंझट खत्म होगा एवं उनका समय बचेगा।

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने जीपीएस युक्त स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग का मोबाइल ऐप पेश किया है। इसके जरिये यात्री स्टेशन से 20 मीटर से दो किमी तक के दायरे में अपना टिकट बुक कर सकेंगे।

एसईआर सूत्रों ने बताया कि इस सुविधा के माध्यम से एकतरफा यात्रा, वापसी, प्लेटफार्म टिकटों को लिया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि मोबाइल फोन के जरिये टिकटों को रद्द करने की सुविधा नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here