Home Breaking कर्मचारियों की 11 जुलाई से प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल स्थगित

कर्मचारियों की 11 जुलाई से प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल स्थगित

0
कर्मचारियों की 11 जुलाई से प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल स्थगित
railway unions defer nationwide strike by four months
railway unions defer nationwide strike by four months
railway unions defer nationwide strike by four months

नई दिल्ली। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) ने 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में 11 जुलाई से प्रस्तावित देशव्यापी बेमियादी हड़ताल को स्थगित कर दिया है। यह जानकारी फेडरेशन के प्रेस सचिव एसएन मलिक ने गुरुवार को दी।

मलिक के अनुसार फेडरेशन और इसके अनुषंगी श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने 6 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात कर उन्हें अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया।

इसके बाद वित्त मंत्रालय ने फेडरेशन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया। नतीजतन फेडरेशन ने निर्णय किया है कि जब तक उपरोक्त कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं देती तब तब के लिए 11 जुलाई से प्रस्तावित हड़ताल को टाल दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 30 जून को इन्हीं माँगो को लेकर एनजेसीए के नेताओं डॉ. एम् रघुवरैया, शिव गोपाल मिश्रा, श्रीकुमार और केके एन कुट्टी ने भी वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाक़ात की थी।

मलिक ने कहा कि अब कर्मचारी संघो को उम्मीद है कि सरकार अपने वादों पर खरी उतरेगी और न्यूनतम मजदूरी में संशोधन की मांग, वेतनमानों को ठीक करेगी तथा न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करेगी।