Home Rajasthan Ajmer राजस्थान बजट 2016 : किस जिले को क्या मिला

राजस्थान बजट 2016 : किस जिले को क्या मिला

0
राजस्थान बजट 2016 : किस जिले को क्या मिला
rajasthan budget 2016
rajasthan budget 2016
rajasthan budget 2016

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में साल 2016-17 का बजट पेश करते हुए राज्य के सभी जिलों को सौगातें दी हैं। उन्होंने बजट से पूर्व जिलों के सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ संभाग स्तरीय बैठकें आयोजित कर बजट के लिए सुझाव लिए थे। उन्हीं सुझावों के आधार पर बजट में सभी जिलों को ये सौगातें दी हैं।

अजमेर
1 आरओबी का निर्माण – नसीराबाद-मांगलियावास जिला अजमेर में एलसी नम्बर 18
2 नागरीदास पेनोरमा किशनगढ़-अजमेर का कार्य
3 पुष्कर एवं बुढ़ा पुष्कर-अजमेर का विकास कार्य।
4 अजमेर में नगर वन उद्यान विकसित किए जाएंगे।
5 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु अजमेर में परियोजना लागू की जाएगी।
6 अजमेर में 2 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
7 चिकित्सा महाविद्यालय अजमेर में 100 एमबीबीएस सीट की वृद्धि।
8 चिकित्सा महाविद्यालय, अजमेर से संबद्ध चिकित्सालयों में 4 करोड़ रुपए की लागत से 4 ऑपरेशन थियेटर को मौड्यूलर आॅपरेशन थिएटर बनाया जाएगा।
9 अजमेर में राज्य विधि विज्ञान की निर्माणाधीन प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य
10 फिल्म म्यूजियम के लिए 2 करोड़ रुपए
11 अजमेर में निर्माणाधीन एसएफएल लैब के निर्माण के लिए फण्ड।

अलवर
1 हसनखां मेवाती पेनोरमा-अलवर के कार्य करवाए जाएंगे।
2 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु अलवर परियोजना लागू की जाएगी।
3 राजकीय महाविद्यालय गोविन्दगढ़-अलवर में भवन का विस्तार कार्य।
4 सहजपुर, बंबोरा-अलवर में बालिका छात्रावास का निर्माण।
5 अलवर में 3 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
6 राजगढ़-अलवर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
7 किशनगढ़वास उपकारागृह में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
8 मालाखेड़ा जिला अलवर में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय की स्थापना।
9 नीमराना, रेनी जिला अलवर पर नवीन स्वतंत्रा उपकोष कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
10 मथुरा अलवर सड़क एलसी नम्बर 95 आरओबी।
11 राजकीय आईटीआई नीमराना में 6 नये टेªड प्रारंभ करने हेतु 9 करोड़ 8 लाख रुपए का व्यय।
12 सरिस्का, रणथम्भोर एवं मुकुंदरा हिल्स रिजर्व क्षेत्रा के निवासियों को नये कुकिंग गैस कनेक्शन पर शत-प्रतिशत अनुदान, निवासियों को पुनर्वास पैकेज, स्थानीय निवासियों से एसटीपीएफ का गठन। फोरेस्ट गार्ड एवं फोरेस्ट वाचर के पद पर रिजर्व क्षेत्रा के युवाओं को नियुक्ति।
13 कारोली-अलवर में 122 एकड़ में ग्रीन फील्ड इलेक्ट्रोनिक्स मैन्यूपफेक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना।

बांसवाडा

1 बांसवाड़ा पेयजल परियोजना जिला बांसवाड़ा
2 राष्ट्रीय जनजाति संग्रहालय, मानगढ़धाम-बांसवाड़ा के कार्य करवाए जाएंगे।
3 बांसवाड़ा जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
4 बांसवाड़ा के 7 आश्रम छात्रावासों में सीटों की वृद्धि होगी।
5 बांसवाड़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्नॉतक महाविद्यालय, कुशलगढ़, जिला बांसवाड़ा के भवन में छात्रावासों का संचालन जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग द्वारा आगामी वर्ष से कराया जाना प्रस्तावित है।
6 बांसवाड़ा में 42 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
7 राजकीय मूक बधिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, लोधा, बांसवाड़ा का आगामी वर्ष में माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नयन।
8 बांसवाड़ा में नवीन खाद्य प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
9 बांसवाड़ा में जल वितरण, सिवरेज, डेªनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए हैं।
10 बांसवाड़ा मुख्यालय पर जिला न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों के लिए बवनतज बवउचसमग की स्थापना की जाएगी।
11 बांसवाड़ा में संचालित सीवरेज योजनाओं को पूर्ण करना।

बांरा
1 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु बांरा में परियोजना लागू की जाएगी।
2 बारां जिले के लिए परवन सिंचाई योजना।
3 पंचायत सीसवाली जिला बारां में इण्डोर हॉल का निर्माण करवाया जाएगा।
4 बारां में 1 विद्यालय में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
5 उप-स्वास्थ्य केन्द्र, खण्डेला एवं राजपुरा जिला बारां को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाहरगढ़ जिला बारां को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत।
7 बारां महाविद्यालय में वाई-फाई सुविधा।
8 छबड़ा में नवीन महाविद्यालय की स्थापना।
9 शेरगढ़-अटरू पेयजल परियोजना।
10 नया थ्ववक कोर्ट कॉम्पलूेक्स बनाया जाएगा।

बाडमेर
1 बाड़मेर लिफ्ट परियोजना द्वितीय चरण कलस्टर पार्ट-बी जिला बाड़मेर
2 बाड़मेर जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
3 राजस्थान वाटर सेक्टर री स्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट फोर डेजर्ट एरिया परियोजना से बाड़मेर जिला लाभान्वित होगा।
4 जैतेश्वर धाम, भलखाडी, सिणधरी जिला बाड़मेर में पशुपालकों के बालक-बालिकाओं हेतु 280 आवासीय क्षमता के आवासीय विद्यालय।

5 ग्राम पंचायत जैसिंधर स्टेशन जिला बाड़मेर में 280-280 बालक-बालिकाओं के लिए निर्माणाधीन एक-एक आवासीय विद्यालय का संचालन आगामी वर्ष से किया जाएगा।
6 बाड़मेर में 4 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
7 बाड़मेर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
8 जसोल में सीईटीपी हेतु अनुदान।
9 कन्या महाविद्यालय बालोतरा में भूगोल विषय खोला जाएगा।
10 चौहटन में पेयजल योजना।
11 गुढ़ामलानी में पेयजल योजना।
12 बालोतरा में संचालित सीवरेज योजनाओं को पूर्ण करना।
13 जसोल और पचपदरा क्षेत्रों में दिनांक 11.7.2013 से 2.3.2014 की अवधि में पंजीयन पर रोक होने के कारण पंजीयन से शेष रहे आवासीय पट्टों पर स्टाम्प ड्यूटी में राहत दी गई। राजस्थान स्टाम्प अधिनियम की धारा 35 एवं 36 के अन्तर्गत दस्तावेज के निष्पादन की दिनांक से कलक्टर (मुद्रांक) के आदेश की दिनांक तक की अवधि के लिए देय ब्याज की छूट दी जाएगी।
14 जसोल में उप पंजीयक कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण होगा।

भरतपुर
1 भरतपुर में गोवर्धन व बृज 84 कोस की परिक्रमा के मार्ग पर आवागमन को सुगम बनाने एवं यात्रियों को विविध सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु 103 करोड़ 94 लाख रुपए का प्रावधान।
2 आरओबी का निर्माण -राज्य राजमार्ग जिला भरतपुर में एलसी नम्बर 214 और राज्य राजमार्ग जिला भरतपुर में एलसी नम्बर 219
3 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु भरतपुर में परियोजना लागू की जाएगी।
4 फतेहपुर कलां-भरतपुर में एक बालक तथा एक बालिका छात्रावास का निर्माण।
5 भरतपुर में 1 विद्यालय में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
6 बयाना चिकित्सालय जिला भरतपुर को 75 से 100 शैय्याओं में क्रमोन्नयन
7 भरतपुर में नवीन खाद्य प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
8 डीग-भरतपुर, कामां-भरतपुर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
9 बयाना उपकारागृह में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएगे।
10 भरतपुर में मोटर एक्सीडेंटल क्लेम ट्रीब्यूनल की स्थापना
11 भूसावर जिला भरतपुर पर नवीन स्वतंत्रा उपकोष कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
12 डी मेबंचम बींददमस के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत का कार्य।

भीलवाडा
1 आरओबी का निर्माण -नेशनल हाईवे 79 ।। से स्वरूपगंज जिला भीलवाड़ा एलसी नं. 72
2 चंबल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना जिला भीलवाड़ा।
3 भीलवाड़ा में 2 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पारोली जिला भीलवाड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत।
5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आसीन्द जिला भीलवाड़ा को 50 से 75 शैय्याआ में क्रमोन्नत
6 महिला आईटीआई, भीलवाड़ा के भवन का नवीनीकरण।
7 महाविद्यालय में संस्कृत विषय खोला जाएगा।
8 भीलवाड़ा में उप पंजीयक कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण होगा।
बीकानेर
1 कोलायत लिफ्ट जल प्रदाय योजना जिला बीकानेर
2 बीकानेर जिले में संधारित डिग्गी से संचालित पेयजल योेजनाओं के दुरस्तीकरण हेतु प्रावधान।
3 बीकानेर के अभिलेखागार में संग्रहित दस्तावेजों को शोधकर्ताओं, पर्यटकों एवं आमजन के लिए प्रदर्शित करने के लिए एक म्यूजियम की स्थापना की जाएगी।
4 बीकानेर जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
5 राजस्थान वाटर सेक्टी री स्ट्रेक्चरिंग प्रोजेक्ट फोर डेजर्ट एरिया बीकानेर जिला लाभान्वित होगा।
6 बीकानेर में 2 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
7 राजकीय मूक बधिर उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक अंध विद्यालय, बीकानेर का आगामी वर्ष में माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नयन।
8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूगल जिला बीकानेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत।
9 दन्तोर जिला बीकानेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे।
10 बीकानेर में नवीन खाद्य प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
11 चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर में 30 नवीन आवासीय स्टॉफ क्वाटर्स का निर्माण करवाया जाएगा।
12 बंदियों के प्रशिक्षण हेतु जेल परिसर, बीकानेर में जेल आईटीआई भवन का निर्माण
13 श्रीडूंगरगढ, नोखा-बीकानेर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
14 बीकानेर में राज्य विधि विज्ञान की निर्माणाधीन प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य
15 बीकानेर कारागृह में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएगे।
16 बीकानेर में एक पारिवारिक न्यायालय की स्थापना
17 तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना
18 खाजूवाला में नवीन महाविद्यालय की स्थापना
19 बीकानेर में उप पंजीयक कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण होगा।
20 बीकानेर में निर्माणाधीन एसएफएल लैब के निर्माण के लिए फण्ड।

बूंदी

1 आरओबी का निर्माण – मुख्य जिला सड़क जिला बूंदी में एलसी नम्बर 136
2 चंबल-बूंदी पेयजल परियोजना जिला बूंदी
3 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु बूंदी में परियोजना लागू की जाएगी।
4 बूँदी में 4 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
5 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खटकड़ जिला बूंदी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत
6 तालेड़ा जिला बूंदी पर नवीन स्वतंत्रा उपकोष कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
7 कोटा मथुरा सड़क एलसी नम्बर 116 आरओबी
8 बूंदी में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निर्माण

चित्तौड़गढ़
1 संत रैदास पेनोरमा, चित्तौड़गढ़ के कार्य करवाए जाएंगे।
2 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु चित्तौड़गढ़ में परियोजना लागू की जाएगी।
3 निम्बाहेड़ा-चितौड़गढ़ में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
4 मातृकुण्डिया-चित्तौड़गढ़ का विकास करवाया जाएगा।
5 चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल को कलर डॉपलर उपलब्ध करवायी जाएगी।
6 चित्तौड़गढ़ में नए सूचना केन्द्र भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
7 रावतभाटा में नवीन महाविद्यालय की स्थापना
8 महाविद्यालय कपासन में वाणिज्य विषय खोला जाएगा।
9 निम्बाहेड़ा में उप पंजीयक कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण होगा।

चूरू

1 चूरू जिले में संधारित डिग्गी से संचालित पेयजल योेजनाओं के दुरस्तीकरण हेतु प्रावधान।
2 सालासर हनुमानजी-चूरूका विकास करवाया जाएगा।
3 सुजानगढ़-चूरू में उप-जिला उद्योग केन्द्र खोला जाएगा।
4 चूरू जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जागा।
5 राजस्थान वाटर री स्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट फोर डेजर्ट एरिया परियोजना से चूरू जिला लाभान्वित होगा।
6 सहकारी बैंक-चूरू को राज्य सरकार की अंश पूंजी तथा अनुदान दिया जाएगा।
7 चूरू में नवीन खाद्य प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
8 सरदार शहर-चूरू, रतनगढ़-चूरू में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
9 राजगढ़-चूरू में सैनिक विश्रामगृह का निर्माण का कार्य करवाया जाएगा।
10 बीदासर जिला चूरू पर नवीन स्वतंत्र उपकोष कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
11 चूरू महाविद्यालय में लोक प्रशासन विषय खोला जाएगा।
12 2 आरयूबी का निर्माण करवाया जाएगा।

दौसा

1 आओबी का निर्माण
– खानभांखरी दौसा-कुण्डल सड़क जिला दौसा में एलसी नम्बर 156
– धौली गुमटी फाटक जिला दौसा में एलसी नम्बर 175
2 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु दौसा में परियोजना लागू की जाएगी।
3 संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग एवं बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय, दौसा के नवीन भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
4 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दौसा में 2 किराये के भवन में संचालित अनुसूचित जाति हेतु नवीन छात्रावास भवनों का निर्माण।
5 दौसा में 10 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ जिला दौसा को 30 से 50 शैय्याओं मेें क्रमोन्नयन
7 दौसा में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
8 दौसा कारागृह में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
धौलपुर

1 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु धौलपुर में परियोजना लागू की जाएगी।
2 धौलपुर में 5 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
3 नादनपुरा जिला धौलपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे।
4 बाड़ी-धौलपुर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
5 धौलपुर महाविद्यालय में वाई फाई सुविधा।
6 राजाखेड़ा में नवीन महाविद्यालय
7 धौलपुर में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निर्माण
8 नया पफूड क्राफ्ट इंटीटयूट बनाया जाएगा।

डूंगरपुर

1 कालीबाई पेनोरमा-डूंगरपुर के कार्य करवाए जाएंगे।
2 बेणेश्वरधाम-डूंगरपुर का विकास करवाया जाएगा।
3 डूंगरपुर जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
4 डूंगरपुर के 9 आश्रम छात्रावासों में सीटों की वृद्धि होगी।
5 डूँगरपुर में एक राजकीय मॉडल आवासीय विद्यालय की क्षमता 210 से बढ़ाकर 350 की जाएगी।
6 डूंगरपुर में 23 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
7 डूंगरपुर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
8 गृह रक्षा स्वयं सेवक कार्यालय डूंगरपुर के नवीन भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
9 महाविद्यालय में भूगर्भ शास्त्रा विषय खोला जाएगा।

गंगानगर

1 गंगानगर जिले में संधारित डिग्गी से संचालित पेयजल योेजनाओं के दुरस्तीकरण हेतु प्रावधान।
2 Rajasthan Water Sector Re-structuring Project for Desert Area   परियोजना से श्रीगंगानगर जिला लाभान्वित होगा।
3 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
4 करणपुर में नवीन महाविद्यालय की स्थापना।
5 श्रीगंगानगर में संचालित सीवरेज योजनाओं को पूर्ण करना।

हनुमानगढ

1 हनुमानगढ़ जिले में संधारित डिग्गी से संचालित पेयजल योेजनाओं के दुरस्तीकरण हेतु प्रावधान।
2 Rajasthan Water Sector Re-structuring Project for Desert Area परियोजना से हनुमानगढ़ जिला लाभान्वित होगा।
3 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नोहर में किराये के भवन में संचालित अनुसूचित जाति हेतु नवीन छात्रावास भवनों का निर्माण
4 पीलीबंगा-हनुमानगढ़ में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
5 हनुमानगढ़ में सैनिक विश्रामगृह का निर्माण का कार्य करवाया जाएगा।
6 हनुमानगढ़, टिब्बी, संगरिया जिला हनुमानगढ़ में नवीन अभियोजन कार्यालय भवनों का निर्माण
7 हनुमानगढ़ लोहारू में एलसी नम्बर 265 आरओबी
8 हनुमानगढ़ में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निर्माण
जयपुर

1 आरओबी का निर्माण
– बैराज बंधे के बालाजी-फुलेरा सड़क जिला जयपुर पर एलसी नम्बर 249
– दूदू सांभर सड़क जिला जयपुर पर एलसी नम्बर 5
2 त्वठ का निर्माण – जेठी वाली फाटक जिला जयपुर एलसी नम्बर 206
3 बीसलपुर-दूदू-फुलेरा पेयजल परियोजना जिला जयपुर
4 – क्षेत्राीय जल प्रदाय योजना तहसील चाकसू जिला जयपुर- क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना तहसील फागी जिला जयपुर
5 बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना द्वितीय चरण का कार्य
6 जवाहर कला केन्द्र, जयपुर को अन्तरराष्ट्रीय स्तर के अपेनंस visual and performing arts जैसे थियेटर, संगीत एवं नृत्य का केन्द्र बनाया जाएगा।
7 जयपुर कथक केन्द्र परिसर के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण के कार्य
8 संस्कृत अकादमी के भवन को वैदिक हेरिटेज एवं पांडुलिपि संरक्षण एवं शोध केन्द्र के रूप में संचालन
9 जयपुर में नगर वन उद्यान विकसित किए जाएंगे।
10 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शाहपुरा, जमवारामगढ़, जगतपुरा में किराये के भवन में संचालित अनुसूचित जाति हेतु नवीन छात्रावास भवनों का निर्माण।
11 सवाईमानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खिलाडि़यों के ठहरने हेतु 5 तलीय आधुनिक खेल भवन का निर्माण
12 राज्यस्तरीय वार्षिक खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
13 जयपुर में 13 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
14 राजकीय संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय, महापुरा जयपुर को राज्यस्तरीय संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।
15 राजकीय बीडीएम चिकित्सालय, कोटपुतली जिला जयपुर को 200 से 250 शैय्याओं में क्रमोन्नत किया जाएगा।
16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकसू जिला जयपुर को सेटेलाईट चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जायेगा।
17 सवाईमानसिंह चिकित्सालय, जयपुर में अत्याधुनिक उपकरणयुक्त नवीन कैथ लैब एवं बीएस लैब-3 का निर्माण तथा स्वाइन फ्लू लैब का अपग्रेडेशन किया जाएगा।
18 आईटीआई जयपुर के वर्कशॉप एवं क्लासरूम का संवर्धन किया जाएगा।
19 केन्द्रीय कारागार, जयपुर में संचालित जेल आईटीआई में एक वर्कशॉप एवं कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा।
20 राजकीय महिला आईटीआई बनीपार्क जयपुर में एक नए मार्केटिंग आउटलेट एवं सोसायटी की स्थापना की जाएगी।
21 जयपुर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी
22 जोबनेर, चौमूं, बांदीकुई, सांभर, फुलेरा-जयपुर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
23 शहर के एंट्री एवं बाहर निकलने, चुनिंदा व्यस्त बाजारों एवं स्थानों पर वीउियो सर्विलांस तथा प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, बी.आर.टी.एस. कोरिडोर एवं कुछ और प्रमुख पार्कों में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
24 बस्सी तूंगा रोड़ – एलसी.200 पर एक आरओबी का निर्माण।
25 झोटवाड़ा आरओबी की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
26 भवानी सिंह रोड़ से सोडाला तक नई एलीवेटेड रोड का निर्माण।
27 टोंक रोड़ पर बंबाला पुलिया, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर जेनपेक्ट के पास स्थिति पुलिया, दिल्ली रोड़ पर गलता एवं ईदगाह के बीच स्थित दो पुलियाओं की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य।
28 प्रधान मार्ग, मालवीय नगर तथा गणेश मंदिर, खिरणी फाटक के पास pedestrian under passes का निर्माण करवाया जाएगा।
29 जगतपुरा त्वठ से गोनेर रोड तक 8 लेन सड़क निर्माण।
30 गोविन्दपुरा-रोपाड़ा में तथा मोटू का बास में मेरिज गार्डन-रिसोर्ट हब की स्थापना की जायेगी।
31 सांभरलेक उपकारागृह में ब्ब्ज्ट कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
32 जयपुर में एक पारिवारिक न्यायालय की स्थापना
33 दूदू जिला जयपुर पर नवीन स्वतंत्रा उपकोष कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
34 जयपुर महाविद्यालय में वाई फाई सुविधा।
35 महाविद्यालय चिमनपुरा में अर्थशास्त्रा विषय खोला जाएगा।
36 राज्य में जयपुर के पास design innovation hub बनाने के लिए National Institute of Design की स्थापना की जाएगी।
37 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल एवं सामान्य वर्ग के पात्रा अभ्यर्थी को अनुप्रति योजनान्तर्गत सूचीबद्ध संस्थाओं में आईआईटी, आईआईएम लॉ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेज एवं राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान में प्रवेश लेने हेतु जयपुर शहर की चयनित संस्थाओं में प्रत्येक श्रेणी के 100 विद्यार्थियों को कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
38 सवाईमाधोपुर जयपुर सड़क एलसी नम्बर 70 आरओबी
39 फुलेरा मेड़ता सड़क् एलसी नम्बर 1 आरओबी
40 रेवाड़ी रींगस फूलेरा सड़क एलसी नम्बर 142 आरओबी
41 प्रथम चरण में जयपुर शहर के उप पंजीयक कार्यालयों में कम्प्यूटरीकृत हैल्प डेस्ट की सुविधा दी जाएगी।
42 जयपुर जिले की कालवाड़ उप तहसील को दस्तावेजों के पंजीयन के अधिकार दिए गए।
43 आमेर, नाहरगढ़, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल में विकास कार्य।

जैसलमेर

1 जैसलमेर जिले में डीज़ल जनरेटर सैट से संचालित 8 योजनाओं को सौर ऊर्जा से चलाने का पायलट प्रोजेक्ट हाथ में लिया जाएगा।
2 रामदेवरा लुधरवा-जैसलमेर का विकास करवाया जाएगा।
3 जैसलमेर जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
4 Rajasthan Water Sector Re-structuring Project for Desert Area परियोजना से जैसलमेर जिला लाभान्वित होगा।
5 सम-जैसलमेर में तकनीकी शिक्षा हेतु आईटीआई भवन का निर्माण।
6 सम-जैसलमेर में एक बालक छात्रावास तथा एक बालिका छात्रावास का निर्माण।
7 जैसलमेर जिले में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे।
8 जैसलमेर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
9 जैसलमेर में एक अतिरिक्त जिला एवं सत्रा न्यायालय की स्थापना
10 जैसलमेर में नए सूचना केन्द्र भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
11 नोख, सम एवं रामगढ़ उप तहसीलों को दस्तावेजों के पंजीयन के अधिकार दिए गए।

जालोर

1 आरओबी का निर्माण
– जालौर-बाकरा राज्य राजमार्ग जिला जालौर में एलसी नम्बर 56
– भीनमाल रानीवाड़ा राज्य राजमार्ग जिला जालौर में एलसी नम्बर 109
2 महाकवि माघ एवं गणितज्ञ ब्रह्गुप्त पेनोरमा भीनमाल-जालौर के कार्य करवाए जाएंगे।
3 जालौर में 2 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
4 जालोर में नवीन खाद्य प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
5 जालौर में जल वितरण, सिवरेज, डेªनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।

झालावाड

1 आरओबी का निर्माण -मुख्य जिला सड़क जिला झालावाड़ में एलसी नम्बर 32
2 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु झालावाड में परियोजना लागू की जाएगी।
3 झालावाड़ जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
4 झालावाड़ जिले के लिए परवन सिंचाई योजना।
5 पंचायत समिति सुन्हेल जिला झालावाड़ में इण्डोर हॉल का निर्माण।
6 झालावाड़ में 6 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
7 चिकित्सा महाविद्यालय झालावाड़ में 50 एमबीबीएस सीटोंकी वृद्धि
8 – चिकित्सा महाविद्यालय, झालावाड़ में पीजी हॉस्टल का निर्माण
– चिकित्सा महाविद्यालय, झालावाड़ में 24 अतिरिक्त स्टाफ क्वाटर्स का निर्माण
– राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय, झालावाड़ में इमरजेंसी वार्ड का निर्माण करवाया जायेगा।
– मेडिकल महाविद्यालय, झालावाड़ में स्थापित 3 ऑपरेशन थियेटर को मॉडयूलर आॅपरेशन थिएटर बनाया जाएगा।
9 झालावाड़ में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
10 पिड़ावा में नवीन महाविद्यालय
11 नया स्टेट इंस्टीटयूट आॅफ होटल मैनेजमेंट बनाया जाएगा।

झुंझुनूं

1 झुंझुनूं में 1 विद्यालय में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
2 खेतड़ी-झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़-झुुंझुनू में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गये है।
3 झुंझुनूं, नवलगढ़ जिला झुंझुनूं में नवीन अभियोजन कार्यालय भवनों का निर्माण।
4 चिडा़वा में एक अतिरिक्त जिला एवं सत्रा न्यायालय की स्थापना।
5 मलसीसर, सूरजगढ़ जिला झुंझुनूं पर नवीन स्वतंत्रा उपकोष कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
6 उदयपुरवाटी पेयजल योजना
7 सूरजगढ़ पेयजल योजना

जोधपुर

1 जोधपुर में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के नवीन भवन एवं ड्राईविंग ट्रेक का निर्माण।
2 तिवरी – मथानियां – ओंसियां – भोपालगढ़ पेयजल परियोजना जिला जोधपुर
3 क्षेत्राीय जल प्रदाय योजना फलोदी हेडवर्क्स भौरी-कला-खारा- जालोडा जिला जोधपुर।
4 क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना RGLC RD-42 घांटोर-कानासर-बाप जिला जोधपुर।
5 राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर में आधुनिक संदर्भ पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी।
6 पाबूजी का पेनोरमा, कोलू-जोधपुर के कार्य करवाए जाएंगे।
7 जोधपुर जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
8 Rajasthan Water Sector Re-structuring Project for Desert Area परियोजना से जोधपुर जिला लाभान्वित होगा।
9 पंचायत समिति बापिनी जिला जोधपुरमें इण्डोर हॉल का निर्माण
10 जोधपुर में 3 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
11 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आहू जिला जोधपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत
12 चिकित्सा महाविद्यालय, जोधपुर में निजी जन-सहभागिता के तहत लीनियर एक्सीलेटर एवं गामा कैमरों की स्थापना एवं जोधपुर में संक्रमक संस्था को उपकरण उपलब्ध कराने एवं संचालन।
13 तकनीकी शिक्षा निदेशालय, जोधपुर के कार्यालय भवन का complete renovation कार्य करवाया जाएगा।
14 जोधपुर केन्द्रीय कारागार में स्थापित जेमर को अपग्रेड किया जाएगा।
15 तहसील बाप, बालेशर जिला जोधपुर पर नवीन स्वतंत्रा उपकोष कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
16 कन्या महाविद्यालय पीपाड़सिटी में गृह विज्ञान विषय खोला जाएगा।
17 महाविद्यालय बिलाड़ा में संस्कृत विषय खोला जाएगा।

करौली

1 मेंहदीपुर बालाजी-करौली का विकास करवाया जाएगा।
2 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु करौली में परियोजना लागू की जाएगी।
3 करौली में 1 विद्यालय में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जायेंगी।
4 राजकीय सामान्य चिकित्सालय, हिण्डौन जिला करौली को 100 से 125 शैय्याओं में क्रमोन्नयन। करौली चिकित्सालय को 200 से 225 शैय्याओं में क्रमोन्नयन।
5 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीमहावीर जी जिला करौली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत।
6 करौली में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
8 हिण्डौनसिटी उपकारागृह में ब्ब्ज्ट कैमरे स्थापित किए जाएंगे।

कोटा

1 मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु कोटा में परियोजना लागू की जाएगी।
2 कोटा जिले के लिए परवन सिंचाई योजना।
3 आगामी वर्ष में चंबल सिंचित क्षेत्रा कोटा के तहत सुल्तानपुर सब ब्रांच सिस्टम के revamping के कार्य
4 सहकारी बैंक-कोटा को राज्य सरकार की अंश पूंजी तथा अनुदान दिया जाएगा।
5 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल एवं सामान्य वर्ग के पात्र अभ्यर्थी को अनुप्रति योजनान्तर्गत सूचीबद्ध संस्थाओं में आईआईटी, आईआईएम और लॉ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेज एवं राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान में प्रवेश लेने हेतु कोटा शहर की चयनित संस्थाओं में प्रत्येक श्रेणी के 100 विद्यार्थियों को कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
6 कोटा में 2 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जायेंगी।
7 चिकित्सा महाविद्यालय कोटा में 100 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि
8 चिकित्सा महाविद्यालय, कोटा में digital mamography machine क्रय की जाएगी।
9 कोटा में तकनीकी शिक्षा संभागीय कार्यालय भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
10 कोटा में war-widow hostel में सैनिक विश्रामगृह का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
11 कोटा में दो पारिवारिक न्यायालयों की स्थापना।
12 कोटा रूथियाल सड़क एलसी नम्बर 38 आरओबी।
13 कोटा तकनीकी शिक्षा संभागीय मुख्यालय के लिए 90 लाख रुपए।

नागौर

1 नागौर जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
2 Rajasthan Water Sector Re-structuring Project for Desert Area परियोजना से नागौर जिला लाभान्वित होगा।
3 मकराना-नागौर में तकनीकी शिक्षा हेतु आईटीआई भवन का निर्माण।
4 पंचायत समिति खींवसर जिला नागौर में इण्डोर हॉल का निर्माण करवाया जाएगा।
5 नागौर में 1 विद्यालय में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
6 नागौर जिला अस्पताल को कलर डॉप्लर उपलब्ध करवायी जाएगी।
7 कुचामन, लाडनूं, मकराना, डीडवाना-नागौर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
8 खींवसर में नवीन महाविद्यालय।
9 मेड़तासिटी उपकारागृह में ब्ब्ज्ट कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
10 रियानबाड़ी, कुचामनसिटी, मूण्डवा जिला नागौर पर नवीन स्वतंत्रा उपकोष कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
11 मकराना एवं डीडवाना में संचालित सीवरेज योजनाओं को पूर्ण करना।
12 कुचामन सिटी में उप पंजीयक कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण होगा।

पाली

1 आरओबी का निर्माण
– सोजत जिला पाली के रेल्वे स्टेशन के पास एलसी नम्बर 53
– जैतपुर-खोड़-जवाली सड़क जिला पाली पर एलसी नम्बर 70
– चानोद-केनपुरा-रानी सड़क जिला पाली पर एलसी नम्बर 74
– जवाई बांध-बलवाना-बीसलपुर सड़क जिला पाली पर एलसी नम्बर 88
2 जवाई-पाली योजना द्वितीय चरण पार्ट-द्वितीय जिला पाली
3 बालोतरा, पाली तथा जसोल में common effluent treatment plant के अपग्रेडेशन के लिए राज्य सरकार द्वारा अंशदान दिया जाएगा।
4 पाली में नवीन किशोर एवं संप्रेषण गृह का निर्माण करवाया जाएगा।
5 ग्राम भांकरवास जिला पाली में इण्डोर हॉल का निर्माण।
6 पाली में 4 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
7 राजकीय चिकित्सालय, सादड़ी जिला पाली को 50 से 75 शैय्याआ में क्रमोन्नत।
8 पाली जिला अस्पताल को ब्वसवनत क्वचचसमत डंबीपदम उपलब्ध करवायी जाएगी।
9 बालोतरा-पाली में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
10 बाली जिला पाली में नवीन अभियोजन कार्यालय भवनों का निर्माण।
11 पाली में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निर्माण।
12 पाली में उप पंजीयक कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण होगा।

प्रतापगढ

1 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने प्रतापगढ़ में परियोजना लागू की जाएगी।
2 प्रतापगढ़ जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
3 प्रतापगढ़ के 6 आश्रम छात्रावासों में सीटों की वृद्धि होगी।
4 प्रतापगढ़ में एक राजकीय मॉडल आवासीय विद्यालय की क्षमता 210 से बढ़ाकर 350 की जायेगी।
5 स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में दो छात्रावास के भवन में छात्रावासों का संचालन जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग द्वारा आगामी वर्ष से कराया जाना प्रस्तावित है।
6 प्रतापगढ में 1 विद्यालय में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
7 प्रतापगढ़ में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
8 गृह रक्षा स्वयं सेवक कार्यालय प्रतापगढ़ के नवीन भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
9 छोटी सादड़ी में नवीन महाविद्यालय की स्थापना

राजसमंद

1 पन्नाधाय पेनोरमा कमेरी-राजसमन्द एवं महाराणा राजसिंह पेनोरमा राजसमन्द के कार्य करवाए जाएंगे।
2 रूपनारायणजी मंदिर, चारभुजाजी मंदिर-राजसमन्द का विकास करवाया जाएगा।
3 मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु राजसमन्द में परियोजना लागू की जाएगी।
4 राजसमन्द में 1 विद्यालय में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
5 राजसमन्द में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
6 महाविद्यालय में भूगोल विषय खोला जाएगा।
7 देवास 3 से पेयजल लाने की योजना।
8 नाथद्वारा में संचालित सीवरेज योजनाओं को पूर्ण करना।
9 राजसमंद में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निर्माण
10 नाथद्वारा में उप पंजीयक कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण होगा।

सवाईमाधोपुर

1 चौथमाता का बरवाड़ा-सवाईमाधोपुर का विकास करवाया जाएगा।
2 मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु सवाईमाधोपुर में परियोजना लागू की जाएगी।
3 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा खंडार में किराये के भवन में संचालित अनुसूचित जाति हेतु नवीन छात्रावास भवनों का निर्माण
4 सवाईमाधोपुर में नवीन किशोर एवं संप्रेषण गृह का निर्माण करवाया जाएगा।
5 गंगापुरसिटी-सवाईमाधोपुर में तकनीकी शिक्षा हेतु प्ज्प् भवन का निर्माण।
6 सवाईमाधोपुर में 1 विद्यालय में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवतगढ़ जिला सवाईमाधोपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत
8 कन्या महाविद्यालय में गृह विज्ञान विषय खोला जाएगा।
9 सवाई माधोपुर में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निर्माण
10 नया State Instiute of Hotel Management बनाया जाएगा।

सीकर

1 आरओबी का निर्माण
– शाहपुरा-चिड़ावा सड़क जिला सीकर पर एलसी नम्बर 72
– शाहपुरा-चिड़ावा सड़क जिला सीकर पर एलसी नम्बर 85
– श्रीमाधोपुर जिला सीकर में एलसी नम्बर 102
2 खाटू श्यामजी-सीकर का विकास करवाया जाएगा।
3 सीकर में 2 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
4 फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़-सीकर में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
5 फतेहपुर में एक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय।
6 खण्डेला जिला सीकर पर नवीन स्वतंत्र उपकोष कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
7 सीकर महाविद्यालय में वाई फाई सुविधा।
8 कन्या महाविद्यालय नीमकाथाना में गृह विज्ञान विषय खोला जाएगा।
9 महाविद्यालय खंडेला में भूगर्भ शास्त्र विषय खोला जाएगा।
10 महाविद्यालय में physics विषय खोला जाएगा।
11 फतेेहपुर शेखावटी में संचालित सीवरेज योजनाओं को पूर्ण करना।

सिरोही

1 आरओबी का निर्माण – सिरोही से बनास जीके फैक्ट्री जिला सिरोही पर एलसी नम्बर 108
2 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु सिरोही में परियोजना लागू की जाएगी।
3 आबूरोड स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भवन में छात्रावास का संचालन जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग द्वारा आगामी वर्ष से कराया जाना प्रस्तावित है।
4 सिरोही में 2 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
5 आबूरोड़-सिरोही, सिरोही में जल वितरण, सिवरेज, ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए है।
6 बत्तीसा नाला पेयजल योजना

टोंक

1 बीसलपुर-दूदू-फुलेरा पेयजल परियोजना जिला टोंक
2 क्षेत्राीय जल प्रदाय योजना तहसील निवाई तथा टोंक जिला टोंक
3 डिग्गीमालपुरा-टोंक का विकास करवाया जाएगा।
4 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु टोंक में परियोजना लागू की जाएगी।
5 सहकारी बैंक-टोंक को राज्य सरकार की अंश पूंजी तथा अनुदान दिया जाएगा।
6 टोंक में नवीन किशोर एवं संप्रेषण गृह का निर्माण करवाया जाएगा।
7 यूनानी मेडिकल कॉलेज, टोंक में बालिका छात्रावास का निर्माण।
8 टोंक में 2 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवली जिला टोंक को 50 से 75 शैय्याआ में क्रमोन्नत
10 धन्ना भगत पेनोरमा का विकास
11 टोंक में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निर्माण

उदयपुर

1 आरओबी का निर्माण – राज्य राजमार्ग जिला उदयपुर में एलसी नम्बर 43 एक्स
2 बप्पारावल पेनोरमा मठाठा-उदयपुर के कार्य करवाये जाएंगे।
3 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्रों, वन्यजीव क्षेत्रों तथा गैर-वन क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु उदयपुर में परियोजना लागू की जाएगी।
4 उदयपुर जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
5 उदयपुर के 8 आश्रम छात्रावासों में सीटों की वृद्धि होगी।
6 उदयपुर में एक राजकीय मॉडल आवासीय विद्यालय की क्षमता 210 से बढ़ाकर 350 की जाएगी।
7 उदयपुर में 11 विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जाएंगी।
8 चिकित्सा महाविद्यालय उदयपुर में 100 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि
9 रविन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर में नई कॉबोल्ट मशीन की स्थापना तथाsenior resident hostel के नवीन भवन का निर्माण
10 उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी।
11 सैनिक विश्रामगृह, उदयपुर के विस्तारीकरण का कार्य करवाया जाएगा।
12 खेरवाड़ा उदयपुर में एक अतिरिक्त जिला एवं सत्रा न्यायालय की स्थापना
13 फूड क्राफ्ट इंटीटयूट को State Instiute of Hotel Management में अपग्रेड किया जाएगा।