Home Rajasthan Ajmer फिल्मी स्टाइल में पुलिस गिरफ्त से गैंगस्टर आनंदपाल सिंह फरार

फिल्मी स्टाइल में पुलिस गिरफ्त से गैंगस्टर आनंदपाल सिंह फरार

0
फिल्मी स्टाइल में पुलिस गिरफ्त से गैंगस्टर आनंदपाल सिंह फरार
rajasthan : gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle
rajasthan : gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle
rajasthan : gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle

अजमेर /नागौर/जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना कस्बे की एक अदालत में पेशी से वापस अजमेर लौटते नागौर जिले के परबतरसर के पास गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गुरुवार को पुलिस गिरफ्त से फिल्मी स्टाइल में फरार होने में कामयाब हो गया।

rajasthan : gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle
rajasthan : gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle

अजमेर पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने बताया कि कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह को लेकर पुलिस का एक दल अजमेर के कारागृह से नागौर जिले के डीडवाना कस्बे की एक अदालत में एक मामले की पेशी के लिए गया था और वापस अजमेर लौटते समय नागौर जिले के परबतसर के पास एक अन्य वाहन से अपराधी के साथियों ने पुलिस दल के वाहन पर फायरिंग कर दी और इस दौरान कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह फरार होने में कामयाब हो गया।

rajasthan : gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle
rajasthan : gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle

उन्होंने बताया कि नागौर जिले के डीडवाना कस्बे की एक अदालत में पेशी के बाद पुलिस दल आनंदपाल सिंह को लेकर वापस अजमेर लौट रहा था। नागौर जिले के परबतसर इलाके में पुलिस वाहन के सामने एक वाहन में बैठे अज्ञात लोगों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

police nakabani at highway after  gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle
police nakabani at highway after gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle

अग्रवाल ने बताया कि मौके का फायदा उठाकर अपराधी आनंदपाल सिंह अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गया। घटना के बाद नागौर, अजमेर और आसपास के इलाकों में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और अपराधी को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।

police nakabani at highway after  gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle
police nakabani at highway after gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle

गौरतलब है शराब माफिया कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह हथियारों की तस्करी, हत्या और लोगों को धमकाकर पैसे की उगाही करने के मामले में जयपुर के एक फार्म हाउस से एक अन्य अपराधी के साथ नवम्बर 2012 में एके 47 राइफल और 500 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।

police nakabani at highway after  gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle
police nakabani at highway after gangster anandpal singh escapes after attack on police vehicle

आनंदपाल सिंह ने नागौर जिले के डीडवाना कस्बे में 2006 में जीवन राम गोदारा की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। गोदारा स्थानीय स्तर पर राजनीति से जुड़ा था और शराब के व्यवसाय से जुड़ा था। सिंह ने कथित तौर पर अप्रेल 2006 में सीकर जिले के जाट महासभा नेता गोपाल फोगावट की हत्या कर दी थी।

इन हत्याओं के बाद जाट समाज के लोगों ने अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था। अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि नागौर जिले के परबतसर में गंगवा गांव के पास फायरिंग की घटना के बाद में कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के साथ दो अन्य अपराधी भी भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।