Home Headlines धनतेरस पर दीपावली का तोहफा, सातवां वेतन आयोग लागू

धनतेरस पर दीपावली का तोहफा, सातवां वेतन आयोग लागू

0
धनतेरस पर दीपावली का तोहफा, सातवां वेतन आयोग लागू
Rajasthan govt implements 7th pay commission recommendations
Rajasthan govt implements 7th pay commission recommendations
Rajasthan govt implements 7th pay commission recommendations

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को राज्य के 12 लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनर्स को दीपावली का तोहफा देते हुए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की है। राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर माह से 7वें वेतन आयोग के अनुरूप बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने धनतेरस के पावन पर्व पर राज्य कर्मचारियों सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के घर में लक्ष्मी का वास हो और पूरे प्रदेश में सुख, समृद्धि और शांति का वातावरण बने। उन्होंने कहा कि मैंने वर्ष 2017-18 के बजट में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वादा किया था। मुझे खुशी है कि अक्टूबर माह से इसे लागू किया जा रहा है।

राजे ने कहा कि अलाउंसेज, विसंगति, एरियर एवं स्टेप-अप के प्रकरणों के परीक्षण के लिए सावंत समिति को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों को सुशासन की बैकबोन मानती है और उनके हितों एवं कल्याण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है।