Home Headlines जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

0
जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न
विजयी मुद्रा में समर्थकों का अभिवादन स्वीकारते अनिल कुमार जैन।

bbare.jpg

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में कडे मुकाबले के बाद शुक्रवार को विजयी प्रत्याशियों के समर्थक वकीलों ने जमकर गुलाल उडाया तथा जीत का जश्न मनाया।

मतगणना के बाद राजेन्द्र शर्मा को बार अध्यक्ष पद के लिए विजेता घोषित किया गया। महासचिव पद पर सतीश खांडल चुने गए। संयुक्त सचिव अनुराग शुक्ला, सांस्कृतिक सचिव पद पर रश्मि जैन, लाइब्रेरी सचिव पद पर अनिल कुमार जैन तथा कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप शर्मा को विजेता घोषित किया गया।

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हरी कृष्ण शर्मा अशोक कुमार यादव, मंजूद जोशी,ललित शर्मा, रोहन जैन, रक्षपाल कुलदीप, संजय महला व गणेश को चुना गया।

विजयी मुद्रा में समर्थकों का अभिवादन स्वीकारते अनिल कुमार जैन।
विजयी मुद्रा में समर्थकों का अभिवादन स्वीकारते अनिल कुमार जैन।

राजस्थान हाईकोर्ट में नौ अक्टूबर से छुट्टियां

राजस्थान हाईकोर्ट में नौ अक्टूबर से कई दिनों तक छुट्टियां रहेगी। वहीं शनिवार से बैंकों में भी पांच दिन का अवकाश रहेगा। कोर्ट में नौ अक्टूबर से नौ दिनों का अवकाश घोषित किया गया है।

इन दौरान किसी प्रकार का कोई कामकाज नहीं होगा। नौ से 16 अक्टूबर तक छुट्टियों के बाद हाईकोर्ट 17 अक्टूबर को खुल जाएगा।

वहीं बैंकों में शनिवार से लगातार पांच दिनों की छुट्टियां हैं, जिससे बैंक बद रहेंगे। आठ अक्टूबर को दूसरा शनिवार, नौ को रविवार, दस को रामनवमी तो वहीं 11 को दशहरा की छुट्टी है।

इसके अलावा 12 को बैंकों में मोहर्रम का अवकाश रहेगा। ऐसे में पांच दिनों की लंबी छुट्टी एक साथ है। इसी माह 30 व 31 अक्टूबर को बैंकों में दिवाली की छुट्टी रहेगी।