Home India City News राजस्थान न्या​यिक सेवा के 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

राजस्थान न्या​यिक सेवा के 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

0
राजस्थान न्या​यिक सेवा के 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
Rajasthan high court invites applications for 72 posts of civil judge cadre
Rajasthan high court invites applications for 72 posts of civil judge cadre
Rajasthan high court invites applications for 72 posts of civil judge cadre

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने न्यायिक सेवा के सिविज जज कैडर के 72 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को इसके लिए अधिकारिक रूप से विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

विज्ञाप्ति के अनुसार कुल 72 ​पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन 72 पदों में दो पद बैंकलॉग के शामिल हैं। ये दोनों पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगे।

बाकी 70 पदों में से 37 पद सामान्य वर्ग, 11 पद अनुसूचित जाति, 8 पद अनुसूचित जनजाति व 14 पद अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे।

आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 4 अप्रेल 2016 है। आवेदक आॅनलाइन एप्लाई कर सकेंगे। आॅनलाइन आवेदन करने की समय सीमा दिनांक 16 मार्च से 5 अप्रेल रात 11 बजकर 59 मिनट तक है।

भर्ती तीन चरणों में की जाएगी, पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी। पहला चरण सफलतापूर्वक पास कर लेने वाले परीक्षार्थी दिवीय चरण मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी तृतीय चरण के तहत साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे।

शैक्षिक योग्यता व शर्तें

आवेदक की उम्र 23 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। उससे कम या अधिक उम्र के आवेदक भर्ती के पात्र नहीं होंगे। उम्र में विभिन्न आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।