Home Rajasthan Ajmer पटवार भर्ती परीक्षा : ड्रेस कोड जारी, परीक्षा केन्द्र पर होगी तलाशी

पटवार भर्ती परीक्षा : ड्रेस कोड जारी, परीक्षा केन्द्र पर होगी तलाशी

0
पटवार भर्ती परीक्षा : ड्रेस कोड जारी, परीक्षा केन्द्र पर होगी तलाशी
rajasthan patwari recruitment exam 2016
rajasthan patwari recruitment exam 2016
rajasthan patwari recruitment exam 2016

अजमेर। पटवार भर्तीै परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शनिवार 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होने वाली पटवार परीक्षा भर्ती 2016 में शामिल होने वाले परीक्षाथियों के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

पटवार भीर्ती परीक्षा 2016 के जिला प्रभारी अधिकारी सुरेश सिंधी ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाईट से ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रवेश पत्र एवं एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जो कि मतदाता पहचान कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस में से कोई एक होगा के आधार पर तलाशी उपरान्त परीक्षा केन्द्र में प्रात: 11 बजे प्रवेश कर सकेगा।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप परीक्षार्थियों को अपने साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, नीला पारदर्शी बॉल पेन एवं चिकनी सतह का एक गत्ता, बोर्ड या तख्ती लाने की अनुमति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई है।

बोर्ड द्वारा घड़ी, मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाईस, संचार उपकरण, किताब, नोटबुक, पर्ची, केलकूलेटर, बेग एवं पर्स को परीक्षा केन्द्र में लाना प्रतिबन्धित किया है।

परीक्षा के दौरान नकल करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर परीक्षा निरस्त की जाएगी तथा बोर्ड द्वारा भविष्य मंा होने वाली परीक्षाओं के लिए रोक लगाई जा सकती है।

यह रहेगा ड्रेस कोड

सिंधी ने बताया कि परीक्षार्थी साधे कपड़े पहनकर आएंगे। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेबों वाली जर्सी या स्वेटर जिसके बटन छोटे हो पहनकर आ सकेंगे। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, ब्लेजर, जरकीन तथा शॉल का उपयोग करने वालों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ऐसे कपड़े जिनमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आएं। शर्ट पर किसी प्रकार का बैज लगा हुआ नहीं हो। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सादा किस्म की हैयर पिन लगा कर आ सकती है।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी, जूते, मोजे तथा स्कार्फ उतारकर तलाशी देनी होगी।