Home India City News स्वतंत्रता दिवस एवं निकाय चुनावों के लिए पुलिस अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस एवं निकाय चुनावों के लिए पुलिस अलर्ट

0
स्वतंत्रता दिवस एवं निकाय चुनावों के लिए पुलिस अलर्ट
rajasthan police alert for Independence Day Celebration and civic polls
rajasthan police alert for Independence Day Celebration and civic polls
rajasthan police alert for Independence Day Celebration and civic polls

जयपुर।  राजस्थान के 31 जिलों के 129 निकायों व दो पंचायत में 17 अगस्त को मतदान होने जा रहा है। चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है ताकि लोग भयमुक्त हो कर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
अति. पुलिस महानिदेशक( प्रशासन एवं कानून व्यवस्था )  एन.आर. के. रेड्डी ने गुरूवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस एवं नगर निकाय के चुनावों के दौरान प्रदेश में किसी प्रकार की अपराधिक घटना नही घटे इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सीमावर्ती जिलो, मुख्य शहरों,धार्मिक स्थलों,होटल,धर्मशाला,ढाबों, बस व रेल्वे स्टेशन आदि स्थानों पर पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था कर दी गई है। राजस्थान सहित पंजाब व दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है।
उन्होने बताया कि इंटेलिजेन्स की सुचना के अनुसार आंतकी संगठनो द्वारा दी गई धमकी को देखते हुए राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान में भी पुलिस अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गो एवं आवागमन के क्षेत्रो में लगातार नाकाबंदी एवं चैकिग अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होने बताया कि पुलिस मुख्यालय से सभी रेन्ज महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षको को जिलों में हिस्ट्रीशीटर,हार्डकोर अपराधियों,असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध आपराधिक प्रवृति के लोगो की गतिविधियों की निगरानी के आदेश जारी हो चुके हैं, उनकी धरपकड जारी रहेगी।
रेड्डी ने बताया कि उधमपुर की घटना के मद्देनजर राज्य के सीमान्त रेन्ज महानिरीक्षक आपस में समन्वय बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्जीय सीमाओं पर निगरानी रखे हुए है। वे कानून व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों की निगरानी रखने के लिये लगातार मोनिटरिंग कर रहे है।

जिसमें हार्डकोर अपराधियो व आपराधिक प्रवृति के लोगो पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होने बताया कि राजस्थान एवं पंजाब के सीमावृति जिलो में आंतकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए विशेष सर्तकता बरती जा रही है।

उन्होने सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने अपने क्षेत्रों में आमजन से पूछताछ करे कि क्षेत्र में अन्जान व संदिग्ध व्यक्तियो की कोई अवांछित गतिविधियां तो नही हो रही। उन्होने आमजन से आव्हान किया है कि निसंकोच व निडर होकर इस प्रकार की सूचना से तुरन्त पुलिस कन्ट्रोल को अवगत करावे।
उन्होने बताया कि इस बार कोटा शहर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह एवं विभिन्न जिला मुख्यालयों पर मनाए जाने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाया जा चुका है। हर जगह पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

इसके अलावा नगर निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण,निष्पक्ष एवं निर्भिक करवाने के लिये सभी जगहो पर पर्याप्त जाप्ता लगाया जा चुका है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में महानिरीक्षक व जिला पुलिस अधीक्षक अपने अपने स्तर पर निगरानी रखे हुए है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घट सके।
उन्होंने बताया कि  निकाय चुनाव हेतु 44 हजार पुलिस बल तैनात किए गए है। जिसमें 11 हजार 500 होमगार्ड व 55 कम्पनियां आर्म्ड बटालियन का जाप्ता भी सम्मिलित है।  निकाय चुनाव में 4302 मतदान केन्द्र है प्रत्येक मतदान बुथ पर 2-2 पुलिस कर्मी तैनात किए जायेगें तथा संवेदनषील बुथों पर 5-5 पुलिस कर्मी का जाप्ता तैनात रहेगा।

मतदाताओं में भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु क्षेत्र में पुलिस की मोबाईल पार्टियां व उड़नदस्ता के साथ-साथ मय फोर्स के सुपरवाईजरिग अधिकारी लगाये गयें है जो लगातार अपने क्षेत्र में हर 15 मिनिट में मतदान केन्द्रो का दौरा करते रहेगें। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार अवांछनीय गतिविधियों से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में नगरपालिका रिजर्व फोर्स व जिला रिजर्व फोर्स मतदान दिवस को प्रातः से अलर्ट रहेगी।