Home Rajasthan Alwar बोनस और वेतन की मांग को लेकर रोडवेजकर्मियों का प्रदर्शन

बोनस और वेतन की मांग को लेकर रोडवेजकर्मियों का प्रदर्शन

0
बोनस और वेतन की मांग को लेकर रोडवेजकर्मियों का प्रदर्शन
rajasthan roadways employees protest against govt for demanding Bonus and salaries

rajasthan roadways employees protest against govt for demanding Bonus and salaries

अलवर। राजस्थान स्टेट रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर केंद्रीय बस स्टैंड पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सभी रोडवेज कर्मचारी बस स्टैंड परिसर पर एकत्रित हुए।

कर्मचारियों ने नारे लगाते हुए सरकार से राज्यकर्मियों की भांति बोनस एवं वेतन देने की मांग की।

वक्ताओं ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा सरकार को फाइल भेजकर रोडवेजकर्मियों को राज्य कर्मचारियों की भांति 28 अक्टूबर को बोनस एवं वेतन देने की सिफारिश की, लेकिन सरकार ने पैसे देने से इनकार कर दिया।

इस कारण रोडवेज कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। सरकार की नीतियां लगातार रोडवेज को घाटे की ओर धकेल रही है।

प्रदेश में लोक परिवहन के संचालन से रोडवेज का घाटा और बढ़ रहा है। इसी कारण रोडवेज कर्मचारियों को हर माह मिलने वाले वेतन में अनिश्चितता रहती है।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा रोडवेज कर्मियों के प्रति नकारात्मक रवैया अख्तियार करती है तो आंदोलन करेंगे।

सभा को हरिओम चुघ, तेजपाल सैनी, संजय चौधरी, सूबेसिंह, जयराम ने संबोधित किया। संचालन कालीचरण जोशी ने किया।