Home Business राजस्थान अगले महीने उतारेगा ऑलिव चाय

राजस्थान अगले महीने उतारेगा ऑलिव चाय

0
राजस्थान अगले महीने उतारेगा ऑलिव चाय
ajasthan government is planning to launch olive tea next month
ajasthan government is planning to launch olive tea next month

नई दिल्ली। राजस्थान सरकार इस साल अगस्त में ऑलिव चाय लांच करने की योजना बना रही है।

राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि यह ग्रीन चाय ऑलिव के पेड़ के पत्तों से बनाया गया है, जो दिल के मरीजों के लिए उपयोगी होगा। इससे किसानों को अतिरिक्त आय भी होगी।

राजस्थान में करीब 5,000 एकड़ जमीन पर ऑलिव की खेती होती है और इससे मुख्य तौर पर तेल का उत्पादन किया जाता है।

ajasthan government is planning to launch olive tea next month
ajasthan government is planning to launch olive tea next month

सैनी ने कहा कि हमने बीकानेर के लनकरनसार में एक तेलशोधक संयंत्र स्थापित किया है जहां पत्तियों का प्रसंस्करण जारी है। वर्तमान में ऑलिव की खेती इजराइल, स्पेन, मोरक्को, ब्राजील और इटली में होती है। हमने ऑलिव की हरी चाय विकसित करने के लिए उनकी सहायता मांगी है। हम इसे अगस्त में लांच करने की योजना बना रहे हैं।

राजस्थान सरकार ने ऑलिव चाय की बिक्री और विपणन के लिए एक निजी कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

सैनी ने कहा कि कंपनी के मुनाफे का एक हिस्सा सरकार को देगी। साल 2006-07 के बीच इजराइल ने राज्य में पहली बार ऑलिव की खेती में मदद की थी।