Home India City News सरकारी स्कूलों में अवकाश शुरू, 11 जनवरी को बजेगी घंटी

सरकारी स्कूलों में अवकाश शुरू, 11 जनवरी को बजेगी घंटी

0
सरकारी स्कूलों में अवकाश शुरू, 11 जनवरी को बजेगी घंटी
rajasthan : winter Holidays in govt schools starting today
rajasthan : winter Holidays in govt schools starting today
rajasthan : winter Holidays in govt schools starting today

अलवर। राजस्थान के समस्त सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया है।  शिविरा पंचांग के अनुसार 24 दिसंबर को बरावफात, 25 दिसंबर को क्रिसमस-डे, शनिवार को एच्छिक अवकाश एवं 27 दिसंबर को रविवार का अवकाश सरकारी स्कूलों में रहेगा।

इसके साथ ही सोमवार 28 दिसंबर से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस तरह सर्दी से बचाव के लिए सरकारी स्कूल 24 दिसंबर से बंद हो जाएंगे। अगले वर्ष 11 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

वर्ष 2015, 23 दिसंबर बुधवार स्कूलों अंतिम वर्किंग-डे रहा। शिक्षकों ने कामकाज निपटाएं। बच्चे व शिक्षकों में खुशी दिखाई दी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भजनलाल ने बताया कि सरकारी कामकाज व शिक्षा विभाग सूचना देने के लिए ब्लॉक कार्यालय सरकारी अवकाशों के अलावा खुला रहेगा।

वहीं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर के प्राथमिक कक्षाओं की शैक्षणिक व बैठक व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण व अवलोकन प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा ने किया।