Home Sports Cricket इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष बने राजीव शुक्ला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष बने राजीव शुक्ला

0
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष बने राजीव शुक्ला
rajeev shukla named ipl chairman again
rajeev shukla named ipl chairman again
rajeev shukla named ipl chairman again

नई दिल्ली। राजीव शुक्ला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष बन गए हैं। वे अध्यक्ष के पद की दौड़ में शीर्ष पर चल रहे थे। उनका अगला अध्यक्ष बनना लगभग तय हो चुका था। औपचारिक फैसला आना बाकी था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने शुक्ला को आईपीएल का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया। इस पद के तीन अन्य दावेदार भी थे, जिसमें से शुक्ला सबसे आगे थे। राजीव शुक्ला ने आईपीएल के वर्तमान अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल की जगह ली है।

अध्यक्ष के पद के लिए ये तीन अन्य दावेदार सौरव गांगुली (जिन्हें जगमोहन डालमिया का साथ प्राप्त), रंजीब बिस्वाल (एन. श्रीनिवासन का समर्थन प्राप्त) और अजय शिर्के (शरद पवार के खास) थे।

कोई समाधान न निकलने के पक्ष को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्ला को इस पद का सबसे सही उम्मीदवार माना। शुक्ला 2013 आईपीएल में अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here