Home Breaking राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवेलन पर जेल में कातिलाना हमला

राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवेलन पर जेल में कातिलाना हमला

0
राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवेलन पर जेल में कातिलाना हमला
Rajiv Gandhi assassination case convict Perarivalan attacked with iron rod in jail
Rajiv Gandhi assassination case convict Perarivalan attacked with iron rod in jail
Rajiv Gandhi assassination case convict Perarivalan attacked with iron rod in jail

चेन्नई। वेल्लोर केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवेलन पर मंगलवार को एक दूसरे कैदी राजेश ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भरती करा दिया है। 44 वर्षीय पेरारिवेलन पर हमला क्यों किया गया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

इस सम्बन्ध में जेल प्रशासन ने भी विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ज्ञात हो कि 21 मई 1991 को श्रीपेरम्बदूर के नजदीक एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी जिसमे पेरारिवेलन समेत मुरूगन, संथन, नलिनी, रॉबर्ट पायस, जयकुमार और रविचंद्रन को कोर्ट ने दोषी करार दिया गया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए पेरारिवेलन का जेल के अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है।

पेरारिवेलन पर हमला करने वाले कैदी राजेश ने लकड़ी के कुंदे से उसके सिर पर हमला किया जिससे सिर फट गया। डाक्टरों ने उसके सिर में कई टांके लगाए हैं।

वेल्लोर के जिलाधिकारी एस ए रमण ने बताया कि घायल कैदी पेरारिवेलन और हमलावर राजेश खन्ना दोनों जेल के अन्दर एक सेल में बंद थे। जेल के अन्दर लकड़ी के कुंदे कहां से आए इस सम्बन्ध में तहकीकात की जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि हमलावर राजेश का सेल हाल ही में बदला गया है और सेल बदलवाने के पीछे पेरारिवेलन का ही हाथ होने की आशंका राजेश को है जिसके कारण ही राजेश ने घटना को अंजाम दिया।