Home Rajasthan राजसमंद : मगरे की पहली महिला सैनिक का भव्य स्वागत

राजसमंद : मगरे की पहली महिला सैनिक का भव्य स्वागत

0
राजसमंद : मगरे की पहली महिला सैनिक का भव्य स्वागत

राजसमंद। राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र में मण्डावर में मगरा क्षेत्र की पहली महिला सैनिक पूजा चौहान का पहली बार मगरा क्षेत्र में पहुंचने पर कामलीघाट सहित काछबली-मंडावर में भव्य स्वागत किया गया। उन्हें कामलीघाट से रैली के माध्यम से मंडावर तक लाया गया।

मंडावर में स्वागत को लेकर हुजूम उमड़ पड़ा

मंडावर में सरपंच प्यारी रावत, जिला परिषद सदस्य हीरा कंवर चौहान, मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर, सर्कल अध्यक्ष नेत सिंह कनियात, पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिट्ठू सिंह चौहान के नेतृत्व में पगड़ी और तलवार भेंट कर कर अभिनंदन किया गया। अतिथियों का स्वागत रूप सिंह, लूम्बसिंह, नारायण सिंह, जीवन सिंह व पूरण सिंह ने किया।

ट्रेनिंग के बाद पूजा के पहली बार लौटने पर गांव में मेले जैसा माहौल रहा एवं जगह-जगह माल्यार्पण किया गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से मंडावर की गालिया गूंज उठीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच प्यारी रावत ने कहा कि बालिका किसी मामले में कम नहीं है, सेना सहित अन्य क्षेत्रों में आगे आकर मगरे व समाज का नाम रोशन करें।

मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर ने कहा की मगरे के गौरव और स्वाभिमान को बनाए रखने के लिए हर क्षेत्र में आगे बढ़े और क्षेत्र का नाम रोशन करें। जिला परिषद सदस्य हीरा कंवर चौहान ने कहा की बालिकाएं अपनी शक्ति पहचाने और अपनी शिक्षा और शक्ति को देश हित में लगाएं।

इस अवसर पर पटवार संघ के जिलाध्यक्ष मिट्ठू सिंह चौहान, मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर,मगरा सेना प्रमुख नारायण सिंह काछबली, वार्ड पंच झमकू देवी, बीजेपी अध्यक्ष नेत सिंह कनियात, विस्तारक भंवर सिंह, रूप सिंह डूंगावत, पूरण सिंह डूंगावत, पूर्व उप सरपंच हवलदार पन्ना सिंह, प्रेमी देवी, पूर्व बीजेपी इकाई अध्यक्ष लाल सिंह, घीसा सिंह, जीवन सिंह, शेर सिंह, चंचल जैन, पृथ्वी सिंह, सूबेदार मोहन सिंह डूंगावत, सूबेदार देवी सिंह, प्रेम सिंह सोमेश्वर, ललित किशोर सिंह, लवेश सिंह, डिम्पल चौहान, नारायण सिंह डूंगावत, डाउ सिंह, गोविंद सिंह, देवी सिंह प्रधानाध्यापक गुलाब सिंह, लक्ष्मण सिंह, मूलराज सिंह आदि मौजूद थे।

इन संगठनों ने किया स्वागत

मंडावर की पूजा चौहान के भारतीय सेना में चयन होने पर ग्राम पंचायत मंडावर, मगरा विकास मंच राजस्थान, पटवार संघ राजसमंद, नवयुवक मंडल मंडावर, रावत राजपूत सर्कल सभा मंडावर, राजस्थान रावत राजपूत महासभा जयपुर , मगरा सेना, देवनिया मित्र मंडल आदि के प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया गया।

इनका कहना

लड़किया लड़कों से किसी मामले में कम नहीं है और लड़कियां अपनी क्षमताओं को पहचाने और प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़े।

पूजा चौहान
सैनिक- भारतीय सेना

मेरी बेटी के सेना में चयन होने एवं ट्रेनिंग के बाद पहली बार मण्डावर लौटने पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसने लड़के- लड़की का भेद मिटाया है। हम सभी परिवार जन गौरवान्वित है।

रूप सिंह रावत
सैनिक पूजा के पिता

मगरा क्षेत्र में किसी लड़की का सेना में जाना है का संभव है पहला उदाहरण है और इस तरह पूजा ने पूरे समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ें।

प्यारी रावत
सरपंच- मण्डावर