Home Entertainment Bollywood सिंगापुर फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘रमन राघव 2.0’

सिंगापुर फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘रमन राघव 2.0’

0
सिंगापुर फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘रमन राघव 2.0’
'Raman Raghav 2.0' to screen at Singapore international Film Festival
'Raman Raghav 2.0' to screen at Singapore international Film Festival
‘Raman Raghav 2.0’ to screen at Singapore international Film Festival

सिंगापुर। फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एसजीआईएफएफ में दिखाई जाएगी। इस साल होने वाले महोत्सव के 27वें संस्करण के लिए इस फिल्म का चयन हुआ है।

एसजीआईएफएफ ने एक बयान में कहा कि अनुराग कश्यप भारत के एक प्रमुख फिल्मकार और एजीआईएफएफ साउथईस्ट एशियन फिल्म लैब के संरक्षक भी हैं। वह अपनी ताजा थ्रिलर फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ को सिंगापुर ला रहे हैं।

इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विकी कौशल ने प्रमुख भूमिका निभाई है। महोत्सव में ‘सिल्वर स्क्रीन अवार्ड’ के लिए सीमा बिश्वास अभिनीत ‘ए येलो बर्ड’ भी दौड़ में शामिल है। सीमा बिश्वास फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में अपने शानदार अभियान के लिए जानी जाती हैं।

एसजीआईएफएफ के कार्यक्रम निदेशक झांग वेनजी ने कहा कि इस बार इंडोनेशिया, कंबोडिया, लाओस, वियतनाम, फिलिपीन, मंगोलिया, जापान, नेपाल, तुर्की, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, फ्रांस, अमरीका, ताइवान, सिंगापुर और लातिन अमरीका के फिल्मकार आ रहे हैं।

इस बार महोत्सव में 52 देशों की 161 फीचर और लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। महोत्सव 23 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा।