Home Career Education रांची के तीसरी कक्षा के छात्र ने तैयार किया वाट्सएप से मिलता-जुलता एप

रांची के तीसरी कक्षा के छात्र ने तैयार किया वाट्सएप से मिलता-जुलता एप

0
रांची के तीसरी कक्षा के छात्र ने तैयार किया वाट्सएप से मिलता-जुलता एप
Ranchi : class 3rd student develops app like Whatsapp
Ranchi : class 3rd student develops app like Whatsapp
Ranchi : class 3rd student develops app like Whatsapp

रांची। रांची के सरस्वती शिशु मंदिर, धुर्वा में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पंकज शर्मा ने वाट्सएप से मिलता-जुलता एक एप तैयार किया है। उसने इसका नाम गो-गॉसिप एप रखा है।

छात्र का कहना है कि उसने इस एप में वाट्सएप से भी ज्यादा फीचर शामिल किए हैं। 12 साल के इस बच्चे ने एप तैयार करने की जानकारी अखबार के माध्यम से हासिल की और महज डेढ़ महीने में इसे तैयार किया है।

उसने बताया कि उसने एप में कुछ नए फीचर भी डाले हैं जिससे यह वाट्सएप से कुछ अलग दिखता है। लेकिन वह अपने इस एप को गूगल प्ले पर नहीं डाल सकता क्योंकि उसे इसका तरीका मालूम नहीं है और न ही कहीं इसके बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध है। इसके लिए उसने सरकार से मदद मांगी है।

उसने बताया कि रांची स्थित एक दैनिक अखबार के कार्यालय में आकर लोगों को अपने एप से जोड़कर उसका लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी दिया है। उसे एक सही प्लेटफार्म की जरुरत है जिससे वह अपनी उपलब्धि को आम लोगों तक पहुंचा सके।