Home India City News कोठारी बंधुओं और अन्य शहीद कारसेवकों को संघ ने किया याद

कोठारी बंधुओं और अन्य शहीद कारसेवकों को संघ ने किया याद

0
कोठारी बंधुओं और अन्य शहीद कारसेवकों को संघ ने किया याद
rss remembers kar sevaks kothari brothers ram janam bhumi agitations
rss remembers kar sevaks kothari brothers ram janam bhumi agitations
rss remembers kar sevaks kothari brothers ram janam bhumi agitations

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोठारी बंधुओं एवं अन्य कारसेवकों को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

संघ ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर प्रथम शहीद कारसेवक रामकुमार कोठारी और शरद कोठारी का फोटो साझा करते हुए तमाम कारसेवकों को नमन किया।

रामकुमार कोठारी का जन्म 27 जुलाई 1968 एवं शरद कोठारी का जन्म 14 अक्टूबर 1970 को कोलकाता में हुआ था। इनके पिता हीरालाल कोठारी और माता सुमित्रा देवी कोठारी थीं।

30 अक्तूबर, 1990 को अयोध्या में हुई कारसेवा में दोनों भाइयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मंदिर परिसर में प्रवेश कर शिखर पर भगवा ध्वज फहराया। फिर 2 नवम्बर को भी कारसेवा हुई जिसमें कोठारी बंधु भी शामिल थे।

इसमें प्रदेश सरकार के आदेश पर गोलियां चलीं जिसमे दोनों भाइयों ने सबसे आगे रहते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।