Home Headlines राष्ट्र सेविका समिति ने जम्मू में निकाला पथसंचलन

राष्ट्र सेविका समिति ने जम्मू में निकाला पथसंचलन

0
राष्ट्र सेविका समिति ने जम्मू में निकाला पथसंचलन
rashtra sevika samiti path sanchalan at jammu city
rashtra sevika samiti path sanchalan at jammu city
rashtra sevika samiti path sanchalan at jammu city

जम्मू। राष्ट्र सेविका समिति जम्मू-कश्मीर द्वारा सोमवार को शहर में पथ संचलन निकाला गया जिसमें लगभग 200 के करीब समिति की बहनों ने भाग लिया।

पथ संचलन की शुरूआत दिवान बद्रीनाथ स्कूल मुबारकमण्डी से सुबह 10 बजे हुई और पंजतीर्थि, कच्ची छावनी, परेड़, रणवीरेश्वर मंदिर, सीटी चौक, सुपर बाजार, पुरानी मण्डी, लिंक रोड़, जैन बाजार से होता हुआ मुबारक मण्डी में सम्पन्न हुआ।

बैंड की ताल पर समिति की कार्यकत्रियों ने कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकाला। जगह-जगह उनका समाज द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इस दौरान देशभक्ति के गीतों के कारण पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो उठा।

यह पथसंचलन समिति द्वारा लगाए गए 15-15 दिनों के प्रशिक्षण वर्गों के समापन के उपरांत किया गया। प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग में 25 शिक्षार्थियों ने भाग लिया व द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण वर्ग में 52 शिक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 52 जिनमें से 44 संख्या बाहरी राज्यों से थी जबकि 8 संख्या जम्मू-कश्मीर से।

बताते चलें कि समिति हर वर्ष देशभर में ऐसे वर्गों का आयोजन करती आ रही है जिसमें युवतियों को शारीरिक प्रशिक्षण में सुरक्षा, योगासन, दण्ड, छुरिका, खड्ग, नियुद्ध, रेकी, योग से स्वास्थ्य, राईफल चलाने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन, देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि के गुर सिखाए जाते हैं।