Home Rajasthan Banswara बांसवाड़ा के अस्पताल में चूहों ने कुतरी नवजात की अंगुलियां

बांसवाड़ा के अस्पताल में चूहों ने कुतरी नवजात की अंगुलियां

0
बांसवाड़ा के अस्पताल में चूहों ने कुतरी नवजात की अंगुलियां
Rats nibble newborn baby's fingers in government hospital in Banswara
Rats nibble newborn baby's fingers in government hospital in Banswara
Rats nibble newborn baby’s fingers in government hospital in Banswara

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा के सरकारी अस्पताल में चूहों ने चार दिन के नवजात की अंगुलियां चबा लीं। अस्पताल के एक चिकित्सक ने नाम जहिर न करने की शर्त पर कहा कि यह घटना सोमवार को राजधानी जयपुर से 500 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में हुई।

प्रियंका नामक युवती ने चार दिन पहले एक लड़के को जन्म दिया था। सोमवार सुबह पांच बजे के करीब चूहों ने बच्चे की अंगुलियां चबा लीं।

क्राइम न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें
देशभर की बडी खबरों के लिए यहां क्लीक करें

इस घटना के दौरान कमरे में बिजली नहीं थी और बिजली आने के बाद परिवार वालों को इसका पता चला। इसके बाद परिवार ने अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

अस्पताल के कार्यकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। समिति में डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ शामिल है।