Home Breaking सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

0
सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन
Ravichandran Ashwin surpasses dennis lillee to become fastest bowler to claim 300 Test wickets
Ravichandran Ashwin surpasses dennis lillee to become fastest bowler to claim 300 Test wickets

नागपुर। श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के 300 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। वह सबसे तेजी से करियर के 300 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस सूची में अश्विन ने आस्ट्रेलिया के दिग्गज डेनिस लिली को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए हैं, वहीं लिली ने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था।

भारतीय टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से हरा दिया। इस टेस्ट मैच में अश्विन ने कुल आठ विकेट लिए और 300 विकेट पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल की।