Home Sports Cricket रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

0
रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना
Ravindra Jadeja fined 50 percent of match fee for causing avoidable damage to the pitch
Ravindra Jadeja fined 50 percent of match fee for causing avoidable damage to the pitch
Ravindra Jadeja fined 50 percent of match fee for causing avoidable damage to the pitch

नई दिल्ली। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। जडेजा पर यह जुर्माना चेतावनी देने के बावजूद पिच के बीचों बीच (सुरक्षित क्षेत्र) में दौड़ने पर लगाया गया है।

आईसीसी की एक विज्ञप्ति के अनुसार जडेजा की इस गलती के लिए अंपायरों ने पहले तो भारत के स्कोर से पांच रन घटाकर न्यूजीलैंड टीम को पैनल्टी के रूप में दे दिए जो जडेजा समेत पूरी टीम को भुगतने पड़े।

यह घटना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान भारत की पहली पारी की है जब जडेजा 16 और रोहित शर्मा 37 रन बनाकर खेल रहे थे।

जडेजा ने शॉट खेलने के बाद पिच के बींचोबीच (डेंजर एरिया में) दौड़ लगा दी। इससे जडेजा को दो बार अनौपचारिक और एक आधिकारिक चेतावनी भी दी गई थी।

वह चौथी बार पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसे और उसे नुकसान पहुंचाया। जडेजा ने अपना अपराध और मैच रैफरी डेविड बून द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली। इससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी।

यह भी पढें
क्रिकेट की और न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/sehwag-lauds-mohd-kaif-completing-10000-first-class-runs/

https://www.sabguru.com/india-vs-new-zealand-3rd-test-day-3-all-out-new-zealand-team/

https://www.sabguru.com/pakistan-again-get-the-position-of-number-one-test-said-inzmam/