Home Latest news घर पर ही ऐसे बनाएं फेमस मलाबार प्रॉन्स करी

घर पर ही ऐसे बनाएं फेमस मलाबार प्रॉन्स करी

0
घर पर ही ऐसे बनाएं फेमस मलाबार प्रॉन्स करी

सी फूड का ट्रेंड धीरे धीरे भारत में बढ़ रहा है। क्योंकि यहां इनके प्लेन स्वाद को भारतीय तीखे मसालों के संग खूब पसंद किया जाता है।

इसलिए आज हम आपसे शेयर कर रहें है, सी फूड्स लवर्स की सबसे फेवरेट डिश मलाबार प्रॉन्स करी। जी हां, प्रॉन्स की क्रंचीनेस के साथ भारतीयों को मसालों का सबसे लाजवाब कॉम्बिनेशन है यह डिश। तो आइए जाने इसकी रेसिपी और इसे घर पर ही बनाएं।

सामग्री :
झींगा मछली- 50 मध्यम आकार की छिलके उतारी और साफ की हुई
हरा आम- 1 छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
अदरक- बारीक पत्तर में कटा 1 इंच का टुकड़ा
हरी मिर्च- 4 से 5 एक या दो टुकड़ों में कटी हुई
शोरबा बनाने के लिए
नारियल (भूसी)- 1
लाल मिर्च पाउडर- ½ चम्मच
हल्दी पाउडर- ½ चम्मच
जीरा के दाने- चम्मच
मेथी पाउडर- ¼ चम्मच
छोटे प्याज- 8 से 10
करी पत्तियां- 4 – 5
नमक- स्वादानुसार
नारियल तेल- 1 चम्मच

प्रॉन्स को मिट्टी के बरतन में रखें। इसमें आम के टुकड़े और कटी हुई मिर्च डालें। नमक और थोड़ा पानी डालें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
अब बरतन को बंद कर के आग पर रखें, और थोड़ी देर तक पकाएं।
अब इसमें आधे कप पानी के साथ पिसा मसाला डालें और इसे तेज आंच पर पकाएं। बीच बीच में थोड़ा चलाते रहें।
अब इसमें करी पत्ता डालें। जब यह उबलने लगे आंच धीमी कर दें। अंत में थोड़ा तेल डालकर इसे पांच मिनट तक पकाएं।
मलाबार प्रॉन्स करी तैयार है इसे चावल या मलाबार पराठे के साथ गर्मागर्म सर्व करें।