Home Business आरकॉम के प्रवर्तकों ने गिरवी रखे 190 करोड़ के शेयर

आरकॉम के प्रवर्तकों ने गिरवी रखे 190 करोड़ के शेयर

0
आरकॉम के प्रवर्तकों ने गिरवी रखे 190 करोड़ के शेयर
Reliance Communications promoters pledge 3.8 crore share worth over Rs 190 crore
Reliance Communications promoters  pledge 3.8 crore share worth over Rs 190 crore
Reliance Communications promoters pledge 3.8 crore share worth over Rs 190 crore

नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के प्रवर्तकों ने निजी बैंकों के समक्ष 190 करोड़ रुपए के अनुमानित मूल्य के 3.8 करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं।

एक्सिस ट्रस्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरकॉम ने उसकी अनुषंगी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, जपाक डिजिटल एंटरटेनमेंट और रिलायंस इंफ्रा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा लिए गए ऋण और उसके द्वारा जारी किए गए गैर परिवर्तनीय डिबेंचर के बदले में पांच जुलाई को तीन करोड़ शेयर बैंकों के पास गिरवी रखे हैं।

आरकॉम की प्रवर्तक कंपनी रिलायंस विंड टरबाइन इंस्टालेटर्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने पांच जुलाई को एक्सिस ट्रस्टी के माध्यम से एचडीएफसी बैंक में तीन करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं।

आरकॉम की अनुषंगियों द्वारा लिए गए ऋण के बदले में एक्सिस ट्रस्टी ने रविवार को कहा कि इस संबंध में उसने आरकॉम के तीन करोड़ अतिरिक्त शेयरों को गिरवी रखे जाने की बात की है। हालांकि इंडसइंड बैंक के पास आरकॉम द्वारा 80 लाख शेयरों को गिरवी रखे जाने का कारण नहीं पता चल सका है।