Home Rajasthan दूसरा चरण : रेवदर में मतदान 22 को

दूसरा चरण : रेवदर में मतदान 22 को

0
दूसरा चरण : रेवदर में मतदान 22 को

panchayat election copy
सिरोही। जिले की रेवदर पंचायत समिति के जिला परिषद सदस्यों तथा पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 को तथा सरपंच, वार्ड पंचों व उपसरपंचों के चुनाव 24 को होने हैं। इसके लिए बुधवार को सवेरे सिरोही स्थित नवीन भवन विद्यालय से मतदान दलों की रवानगी होगी। सवेरे 9 बजे अन्तिम प्रशिक्षण व मतदान सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला परिष के पांच तथा पंचायत समिति के 20 वाड
रेवदर पंचायत समिति मंे जिला परिषद के पांच वार्ड आते हैं। इसमें वार्ड संख्या  6,7,8,9 व 10 आते हैं। वहीं पंचायत समिति के 20 सदस्य चुने जाएंगे। 126 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 40 हजार 541 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
इतनों का भाग्य का फैसला
रेवदर में जिला परिषद सदस्य हेतु 12 तथा पंचायत समिति सदस्य हेतु 44 अभ्यर्थी मैदान में है।
लगाए 5 चैक पोस्ट
मतदान दलों की सुविधा के लिये अनादरा चैराहा, सनवाड़ा अस्पताल, करोंटी चैराहा, रेवदर तहसील के पास तथा मंडार गिरदावर क्वार्टर के पास चैक पोस्ट कार्यशील रहेंगी। मतदान दलों को हरे रंग के टोकन चैक पोस्ट इंचार्ज को देकर आगे जाना होगा। उक्त चैक पोस्ट्स पर निर्धारित मतदान दल अपना विवरण व उपस्थिति दर्ज कराकर मतदान केन्द्र पहुंचने की सूचना देंगे। इसके लिए पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षकों एवं बी.एल.ओ. को भी पाबंद किया गया है।
चुने जाएंगे 38 सरपंच व उपसरपंच
द्वितीय चरण में रेवदर पंचायत समिति क्षेत्र में 38 सरपंच व 416 वार्ड पंच के लिये 24 जनवरी को मतदान कराया जायेगा। ग्राम रिटर्निंग अधिकारी 22 जनवरी को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव संम्पन्न होने के बाद 23 जनवरी को वार्ड पंच व सरपंच के लिये नामांकन प्राप्ति, संवीक्षा,चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित कर 24 जनवरी को मतदान करायेंगे। 25 जनवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here