Home Headlines रियो पैरालंपिक-दिल का दौरा पड़ने से ईरान के साइक्लिस्ट की मौत

रियो पैरालंपिक-दिल का दौरा पड़ने से ईरान के साइक्लिस्ट की मौत

0
रियो पैरालंपिक-दिल का दौरा पड़ने से ईरान के साइक्लिस्ट की मौत
Rio Paralympic 2016 : Iranian cyclist Bahman Golbarnezhad dies in road race accident
Rio Paralympic 2016 :  Iranian cyclist Bahman Golbarnezhad dies in road race accident
Rio Paralympic 2016 : Iranian cyclist Bahman Golbarnezhad dies in road race accident

रियो डी जेनेरो। रियो पैरालंपिक के पुरुषों की साइकिल सी 4-5 रोड रेस स्पर्धा के दौरान ईरान के एक साइक्लिस्ट की मौत हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने कहा है कि 48 वर्षीय बहमान गोल्बर्नेजहद को ट्रैक पर दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें पास के उनिमेड रियो अस्पताल में ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।

बहमान ने 2012 के लंदन ओलंपिक में भी भाग लिया था। यूसीआई के साइक्लिंग गवर्निंग बॉडी के खेल निदेशक पीयर्स जोंस ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द से जल्द जांच पूरी कर ली जाएगी।

रियो स्थित पैरालंपिक गांव में ईरान का झंडा आधा झुका दिया गया है। पैरालंपिक खेलों के समापन समारोह में कुछ समय के लिए मौन रखा जाएगा।

ईरान पैरालंपिक समिति के महासचिव मसूद अशरफी ने कहा कि बहमान का शव पूरे सम्मान के साथ ईरान पहुंचाया जाएगा।