Home Headlines रियो पैराओलिंपिक में भारत ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड और ब्रॉन्ज

रियो पैराओलिंपिक में भारत ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड और ब्रॉन्ज

0
रियो पैराओलिंपिक में भारत ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड और ब्रॉन्ज
rio-paralympics in India creates history thangavelu clinche gold varun bhati bronze in high jum
rio-paralympics in India creates history thangavelu clinche gold varun bhati bronze in high jump
rio-paralympics in India creates history thangavelu clinche gold varun bhati bronze in high jump

रियो डे जेनेरो। ब्राजील के रियो डि जिनेरियो में चल रहे पैरा ओलिंपिक खेलों में भारत ने इतिहास रचा है। हाई जंप इवेंट में भारत ने गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक जीतकर इतिहास रचा है। ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए इतिहास रच दिया है तो वहीं, वरुण सिंह भाटी ने 1.86 मीटर कूद कर इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

मरियप्‍पन थांगावेलू ने 1.89 मी. की जंप लगाते हुए सोना जीता, जबकि भाटी ने 1.86 मी. की जंप लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। वह मुरलीकांत पेटकर (स्वीमिंग 1972 हेजवर्ग) और देवेंद्र झाझरिया (भाला फेंक, एथेंस 2004 ) के बाद गोल्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं।

दोनों भारतीय खिलाडि़यों ने रियो पैरा ओलिंपिक में गोल्ड और कांस्‍य पदक जीतकर करोड़ों हिंदुस्तानियों को झूमने का मौका दे दिया है। जबकि रजत पदक अमेरिका के सैम ग्रेवी को मिला। उधर, भारत के ही संदीप भाला फेंक कांस्य जीतने से चूक गए और वह चौथे स्थान पर रहे।

थांगावेलू और भाटी की इस सफलता के बाद अभी तक के सभी पैरा ओलिंपिक खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 10 हो गई है जिसमें 3 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य शामिल है।