Home Bihar सुप्रीमकोर्ट ने रद्द की जमानत, शहाबुद्दीन का सीजेएम कोर्ट में सरेंडर

सुप्रीमकोर्ट ने रद्द की जमानत, शहाबुद्दीन का सीजेएम कोर्ट में सरेंडर

0
सुप्रीमकोर्ट ने रद्द की जमानत, शहाबुद्दीन का सीजेएम कोर्ट में सरेंडर
RJD leader Shahabuddin surrender in CJM court as supreme court cancels his bail
RJD leader Shahabuddin surrender in CJM court as supreme court cancels his bail
RJD leader Shahabuddin surrender in CJM court as supreme court cancels his bail

पटना/सीवान। सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद राजद नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शुक्रवार को सीवान सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

पूर्व बाहुबली सांसद मो.शहाबुद्दीन शुक्रवार को 2.15 बजे दिन में मोटरसाईकिल पर हेल्मेट पहनकर आए और न्यायाधीश संदीप कुमार की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

वहीं उच्चतम न्यायालय के फैसले के आते ही चंदा बाबू भावुक हो गए और मीडियाकर्मियों के सामने फफक पड़े। बिहार के सीवान में पत्रकारों से बातचीत में करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार और दूसरे लोगों को धन्यवाद दिया। रोते हुए चंदा बाबू ने कहा कि काश यह फैसला उच्च न्यायालय ने सुनाया होता।

चंदा बाबू की पत्नी कलावती देवी भी सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए रो पड़ी। उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। गौरतलब है कि शहाबुद्दीन पर चंदा बाबू के तीनों बेटों को मारने का आरोप है।

https://www.sabguru.com/were-you-sleeping-till-shahabuddin-got-bail-supreme-court-slams-bihar-government/

https://www.sabguru.com/siwan-judge-awarded-life-term-shahabuddin-takes-transfer/

https://www.sabguru.com/bjp-attacks-nitish-kumar-not-arresting-absconding-sharpshooter-mohammad-kaif/