Home Gujarat Ahmedabad मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीप्लेन से भरी उड़ान

मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीप्लेन से भरी उड़ान

0
मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीप्लेन से भरी उड़ान
Roadshow cancelled, PM to take seaplane to complete Gujarat poll
Roadshow cancelled, PM to take seaplane to complete Gujarat poll
Roadshow cancelled, PM to take seaplane to complete Gujarat poll

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यहां साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई के लिए सी प्लेन से उड़ान भरी। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यह देश में सीप्लेन द्वारा अब तक की पहली उड़ान है।

मोदी ने ट्वीट किया कि गुजरात साबरमती रिवरफ्रंट से सीप्लेन की उड़ान का गवाह बन रहा है। मैं सीप्लेन के जरिए धरोई जाऊंगा और फिर अंबाजी में प्रार्थना करूंगा। मोदी शाम को इसी प्लेन से अहमदाबाद लौटेंगे।

अहमदाबाद प्रशासन ने सोमवार को शहर में मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों के रोड शो के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। मोदी ने 1995 से गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के विकास कार्यो की ओर भी लोगों का ध्यान खींचा।

उन्होंने ट्वीट किया कि वायु, सड़क और रेल मार्ग के साथ ही हमारी सरकार जल मार्गों का भी लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। यह सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए है।

भाजपा राज्य में पांचवां कार्यकाल चाह रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को होगा। पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को हुआ था। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।